दुर्ग। दुर्ग में नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी बगावती सुर सामने आने लगे हैं। बीजेपी कार्यालय में उद्घाटन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए वरिष्ठ नेताओं के सामने कुर्सियां फेंकी और आरोप लगाते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। कई प्रत्याशियों के टिकट काट दिए गए हैं, जबकि कई वार्डों में पैराशूट प्रत्याशियों को उतारा गया है। जो पूरी तरह से गलत है, जिसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे और विधायकों के सामने जमकर हंगामा किया।
पहली बार दी गई टिकट
बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनको पहली बार चुनावी टिकट दी गई है तो वही कई प्रत्याशियों के टिकट भी काटी जा चुकी है कई वार्डों में पैराशूट प्रत्याशी भी उतारे गए हैं जिसके विरोध में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे दुर्ग जिला चुनाव प्रभारी राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे वैशाली नगर विधायक विद्या रतन भसीन के सामने जमकर कुर्सी को तोड़ा और पटका गया है।