हाइलाइट्स
-
रायपुर लोकसभा में बाबा सिद्दकी के दौरे को लेकर होनी थी बैठक
-
बाबा सिद्दकी ने अपने भविष्य को लेकर नहीं की कोई घोषणा
-
डिप्टी सीएम अजीत पवार की पार्टी में शामिल होने की चर्चा
रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने 8 फरवरी को प्रवेश किया।
इसी के साथ महाराष्ट्र से कांग्रेस के लिए बड़ी खबर आई। इस खबर से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा।
बता दें कि महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और (CG Politics) रायपुर लोकसभा प्रभारी बाबा सिद्दकी ने 48 साल कांग्रेस पार्टी में काम करने के बाद इस्तीफा दे दिया।
महाराष्ट्र बांद्रा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी है।
बता दें कि 48 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़े सिद्दकी के पार्टी छोड़ने की चर्चा महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में चल रही थी, कि इधर बाबा ने पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया।
संबंधित खबर:MP News: बड़वानी में किसान के साथ अभद्रता करने वाले तहसीलदार कलेक्टर कार्यालय में अटैच, आदेश जारी
ये बोले बाबा सिद्दकी…
कांग्रेस को बाबा सिद्दकी के (CG Politics) पार्टी छोड़ने से बड़ा झटका लगा है। इधर रायपुर में भी इसका असर हुआ है।
बाबा सिद्दकी के अनुभव को कांग्रेस लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा में उपयोग करना चाहती थी, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
इससे (CG Politics) छत्तीसगढ़ कांग्रेस को भी झटका लगा है।
अपने इस्तीफे को लेकर बाबा सिद्दकी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी में, मैं एक किशोर, युवा के रूप में शामिल हुआ था।
पार्टी में 48 वर्षों की महत्वपूर्ण यात्रा रही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें मैं कहना चाहता हूं, मुझे कुछ कहना चाहिए,
लेकिन ऐसा कहा जाता है कि कुछ चीजें अनकही रहना चाहिए, यही बेहतर है।
संबंधित खबर:MP News: पिता ने 20 दिन की बच्ची को झाड़ियों में फेंका, कहा- बेटी होने पर परिवार वाले देते थे ताना
इस पार्टी में शामिल होने की चर्चा
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी कर रही कांग्रेस ने बाबा सिद्दकी को (CG Politics) रायपुर लोकसभा प्रभारी बनाने के बाद उनके इस लोकसभा क्षेत्र में दौरे को लेकर तैयारियां कर रही थी,
लेकिन इससे पहले ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। इधर महाराष्ट्र से जानकारी मिल रही है कि उन्होंने अभी तक कोई राजनैतिक भविष्य को लेकर घोषणा नहीं की है।
हालांकि चर्चा है कि वह डिप्टी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं।