Advertisment

CG Politics : RSS प्रमुख के दौरे पर सीएम का तंज, कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी का पलटवार

author-image
Bansal News
CG Politics : RSS प्रमुख के दौरे पर सीएम का तंज, कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी का पलटवार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में RSS प्रमुख मोहन भागवत के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसा है। सीएम ने कहा कि संघ प्रमुख के दौरे से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब मोहन भागवत जी आए थे तब हमने उनसे आग्रह किया था कि कौशल्या माता मंदिर के दर्शन करें। हमारे आग्रह को स्वीकार कर वे दर्शन के लिए गए भी, अच्छा लगा। वहीं बीजेपी द्वारा धर्मांतरण और हिंदुत्व का मुद्दा उठाए जाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई विषय नहीं है, ना ही किसानों का मुद्दा है, ना मजदूरों का, ना आदिवासियों का, ना मानव विकास और ना ही भौतिक विकास का मुद्दा है। धर्मांतरण और सांप्रदायिकता दो ही हथियार आरएसएस और बीजेपी के पास हैं। नक्सलवाद पर रंजीता रंजन के बयान पर कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट करने को लेकर सीएम ने कहा कि इतनी नक्सल घटनाएं होती थीं कि पत्रकारों की कैमरा, आईडी और बैग हमेशा पैक रहता था कि कब नक्सल घटना हो जाए और कब बस्तर जाना पड़े। हमारे कार्यकाल के 4 सालों में क्या एक बार भी कभी ऐसी स्थिति आयी‌ क्या ? इसका मतलब है कि नक्सलवाद पीछे हटा। हमारी रणनीति कारगर रही है और नक्सलवाद को पीछे धकेलने में हम सफल रहे हैं।

Advertisment

बीजेपी ने किया पलटवार

उधर कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी ने पलटवार किया है। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने कांग्रेस से पूछा है कि आज 200 से ज्यादा सुपरफास्ट ट्रेन हो चुकी हैं। पहले 50 साल कांग्रेस के शासनकाल में कितनी ट्रेन थीं? और जब हम सुपरफास्ट स्पीड ट्रेनों की बात करते हैं, तो उसके योग्य जो रूट है जो पटरिया हैं, उसमें सुधार करना है, उसके लिए समय लगता है। एक तो रूट में सुधार करने के लिए, दूसरा कोल की आपूर्ति को पूरा करने के लिए बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए छोटा त्याग करना पड़ता है।

chhattisgarh police Chhattisgarh political news Politics chhattisgarh politics mp politics CG Politics chhattisgarh politics news cg political news cg politics news chhattisgarh politicst political news political tussle Maharashtra Politics Politics Hindi News mp political crisis bastar politics news cg politic cg political cg political news ibc24 politics ibc24 politics in cg politics in cg ibc24 raipur political news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें