Advertisment

CG POLITICS NEWS: प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लेकर सियासी बयानबाजी हुई तेज

CG POLITICS NEWS: प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लेकर सियासी बयानबाजी हुई तेज

author-image
Bansal News
CG POLITICS NEWS: प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लेकर सियासी बयानबाजी हुई तेज

RAIPUR: छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के बदले जाने को लेकर सियासी बयानबाजी इन दिनों देखने को मिल रहा है जिसे लेकर सीएम भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया है सीएम ने कहा हंटर वाली का काम तो हमने देख लिया अब जामवाल जी आए हैं उसका असर भी दिखाई दे रहा है सब कुछ बदल डालूंगा को लेकर ये दोनों काम कर रहे हैं,तो वही बीजेपी ने कहा जामवाल जी छत्तीसगढ़ में सब कुछ बदलने ही आए हैं 2023 में छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने वो आए हैं।।

Advertisment

मामला विस्तार से

दरअसल आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अपनी नई टीम तैयार कर रही है जिसके तहत प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष दोनों को बदल दिया है आगे भी बहुत से बदलाव बीजेपी में दिखाई दे रहा है खोई हुई सत्ता को छत्तीसगढ़ में वापस कैसे पाए इसके लिए ऊपर से लेकर नीचे तक ये बड़ी सर्जरी बीजेपी में की जा रही है,वही बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं का नजर भी छत्तीसगढ़ में बराबर बना हुआ है।।

सीएम ने साधा निशाना

सीएम भूपेश बघेल ने कहा हंटर वाली का काम तो हमने देख लिया अब जामवाल जी आए हैं उसका असर दिखाई दे रहा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी बदल दिए वरिष्ठ लोगों का उपेक्षा किया गया है,बीजेपी में सबकी टिकट कटने वाली है सब कुछ बदल डालूंगा को लेकर हंटर वाली और जामवाल जी दोनों मिलकर ये कम करने वाले हैं,रमन सिंह को तो अब प्रदेश से बाहर चले जाना चाहिए उनके रहते-रहते सब कुछ बदल गया।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का बयान

वहीं दूसरी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा भुपेश जी अपनी पार्टी की चिंता करें बीजेपी अपने संगठन में समय समय पर इस तरह की व्यवस्था में दायित्व का परिवर्तन करती है,वहीं बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा अजय जामवाल जी सब जगह कमल खिला कर आए हैं छत्तीसगढ़ भी बचने वाला नहीं है 2023 में यहां कमल खिलेगा जामवाल जी जहां भी प्रभारी बने हैं वहां कमल खिला है किसकी टिकट कटेगी किसकी नहीं वह तो देखने वाली बात होगी।।

Advertisment

बरहाल आने वाले चुनाव में बीजेपी में किसका टिकट कटेगा ये तो बाद में पता चलेगा लेकिन बीजेपी में हुए इस बदलाव से अंदर ही अंदर कांग्रेस की चिंता भी साफ दिखाई दे रही है अब देखना होगा बीजेपी में हुए इस बदलाव से आने वाले चुनाव में कितना फर्क पड़ता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें