/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/CG-3-3.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम पद बदले जानें को लेकर सियासी हलचलें और तेज हो गई है। स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के दिल्ली दौरे के बाद सियासी गलियारों में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सीएम बदलने के बारे में विचार चल रहा है। वहीं नए सीएम के रुप में प्रमुख दावेदार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम सामने आ रहा है। हालांकि इस बारे में अभी किसी भी तरह की को पुष्टि नहीं की गई है। वहीं इन सब के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक बयान सामने आया है जिसके बाद सियासी हलचलें और तेज हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कही ये बात
छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले के बीच अंदर ही अंदर सीएम बदलने की मांग उठ रही है। वहीं सीएम पद के प्रमुख दावेदारों में टीएस सिंहदेव का नाम सामने आ रहा है। इन सब के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) का एक बयान सामने आया है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि पंजाब में सीएम कोई अचानक नहीं बदल गया। पंजाब में कुछ अचानक नहीं हुआ है। यह एक हाईमान फैसला है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में तो ढ़ाई साल तो कब का बीत गया है। प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि हाईकमान जो निर्णय लेगा स्वाभाविक है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें