Advertisment

CG Politics: भूपेश सरकार ने प्राइवेट हेलीकॉप्‍टर, चार्टर प्‍लेन पर खर्च किए 3 अरब, विधायक के सवाल पर CM ने दी जानकारी

CG Politics: भूपेश सरकार ने प्राइवेट हेलीकॉप्‍टर, चार्टर प्‍लेन पर खर्च किए 3 अरब, विधायक के सवाल पर CM ने दी जानकारी

author-image
Sanjeet Kumar
CG Politics: भूपेश सरकार ने प्राइवेट हेलीकॉप्‍टर, चार्टर प्‍लेन पर खर्च किए 3 अरब, विधायक के सवाल पर CM ने दी जानकारी

   हाइलाइट्स

  • सरकार ने सरकारी हेलीकॉप्‍टर के मेंटेनेंस पर भी बड़ा खर्च किया है
  • भूपेश सरकार ने कई प्राइवेट एजेंसियों को करोड़ों में किया भुगतान
  • 1.90 अरब से ज्‍यादा का खर्च सिर्फ यात्राओं के लिए किया गया
Advertisment

रायपुर। CG Politics: छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा बजट सत्र जारी है। 6 फरवरी 2024 को बजट सत्र में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने सरकारी और प्राइवेट हवाई यात्रा खर्च का लिखित ब्‍योरा दिया।

इसमें पिछली सरकार यानी भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के द्वारा सरकारी, प्राइवेट, हेलीकॉप्‍टर, और चार्टर प्‍लेन के  खर्च की लिखित जानकारी दी।

इसमें भपेश सरकार के द्वारा करीब 300 करोड़ रुपए अपनी हवाई यात्रा में खर्च कर दिए हैं।

Advertisment

बता दें कि (CG Politics) विधानसभा में विधायक राजेश मूणत ने सवाल पूछा था। इसमें 1 जनवरी 2019 से नवंबर 2023 तक प्रदेश में हेलीकॉप्टर और विमान के लिए कुल कितना भुगतान किया गया।

इसमें प्राइवेट हेलीकॉप्‍टर और विमान सेवा के लिए खर्च की गई राशि की मांग की गई। इस पर (CG Politics) मुख्‍यमंत्री और वर्तमान विमानन विभाग के मंत्री विष्‍णुदेव साय ने उक्‍त सवाल पर ब्‍योरा दिया।

संबंधित खबर:MP Interim Budget 2024: राज्यपाल के अभिभाषण से होगी अंतरिम बजट सत्र की शुरुआत, 12 फरवरी को डिप्टी सीएम देवड़ा करेंगे पेश

Advertisment

[caption id="attachment_299941" align="alignnone" width="796"]publive-image विधायक राजेश मूणत ने पूछा सवाल।[/caption]

   सीएम साय ने दी जानकारी

(CG Politics) विधायक मूणत के सवाल के जवाब में सीएम विष्‍णुदेव साय ने लिखित जवाब दिया है। इसमें सीएम साय ने प्रदेश में अलग-अलग एजेंसी को दी गई रकम की जानकारी दी।

जानकारी में 1 जनवरी 2019 से नवंबर 2023 तक चार्टर प्‍लेन और हेलीकॉप्‍टर तब की (CG Politics) कांग्रेस सरकार ने किराए पर लिए थे। ये प्राइवेट एजेंसी दिल्‍ली, गुड़गांव, रायपुर की हैं।

Advertisment

इसके अलावा (CG Politics) छत्‍तीसगढ़ के सरकारी हेलीकॉप्‍टर में भी कुछ पार्ट्स खरीदने और मेंटेनेंस पर भी बड़ा खर्च किया गया है।

इस दौरान कुल करीब 2 अरब 98 करोड़ 65 लाख 97 हजार 771 रुपए हवाई मामले में खर्चे गए हैं। जिसका विवरण इस प्रकार है...

  • सरकार ने हेलीकॉप्‍टर की मरम्‍मत पार्ट्स खरीदी पर 19 करोड़ 62 लाख 33560 रुपए खर्च किए।
  • सरकारी विमान में 14 करोड़ 76 लाख 15 हजार 520 रुपए मेंटेनेंस और पार्ट्स पर खर्च किए गए।
  • पिछली कांग्रेस सरकार ने शासकीय यात्राओं में निजी हेलीकॉप्‍टर का इस्‍तेमाल किया गया। इस दौरान 1 अरब 90 करोड़ 61 लाख 93 हजार 891 रुपए खर्च किए।
  • पिछली सरकार ने प्राइवेट चार्टर विमान में प्रवास और सरकारी यात्राओं के लिए 73 करोड़ 65 लाख 54 हजार 800 रुपए खर्च किए गए।

संबंधित खबर:Ujjain News: BJP नेता पारस जैन और PWD के 3 इंजीनियर समेत 8 पर लोकायुक्त में केस दर्ज

   इन एजेंसियों को किया भुगतान

पिछली (CG Politics) कांग्रेस की भूपेश सरकार ने हवाई यात्रा के दौरान जो यात्राएं की हैं। उस दौरान इन एजेंसियों को भुगतान किया गया।

जिनमें विंग्‍स एवियशन प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद, (CG Politics) सीजी एविएटर रायपुर, आईएफएसएएल इंडिया फ्लाइसेफ एवियशन लि. नई दिल्ली, एयर किंग चार्टर प्राइवेट लि. दिल्‍ली,

ढिल्‍लन नेविगेशन प्राइवेट लि. गुड़गांव हरियाणा, ब्‍लैकबर्ड एवियशन प्रा.लि. रायपुर, ओसएसएस एयर मैनेजमेंट प्रा.लि. दिल्‍ली को पिछली सरकार ने करोड़ों में भुगतान किया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें