CG Politics: छत्तीसगढ़ में बोरे बासी तिहार कार्यक्रम (CG Politics) को लेकर राजनीतिक गर्मा-गर्मी बढ़ गई है। बीजेपी ने कांग्रेस की पिछली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बोरे बासी कार्यक्रम के नाम पर 8.32 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, जबकि कांग्रेस नेता इस खर्च को सांस्कृतिक आयोजन का जरूरी हिस्सा बता रहे हैं।
कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर बीजेपी ने बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि पिछली कांग्रेस की सरकार ने हर योजना में भ्रष्टाचार किया है। बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का कहना है कि कांग्रेस ने ऐसी कोई योजना नहीं छोड़ी जिसमें भ्रष्टाचार न किया हो।
बोरे बासी के नाम पर की लूट
बीजेपी प्रदेश महामंत्री का आरोप है कि कांग्रेस सरकार (CG Politics) में उसके नेताओं ने जमकर लूट मचाई। बोरे बासी के नाम पर 8.32 करोड़ रुपये की लूट हुई, यह पैसा कांग्रेस नेताओं की जेब में गया। अगर यह राशि गरीबों को दी जाती, तो उन्हें वास्तविक लाभ मिलता।
कांग्रेस ने कहा खर्च का हिसाब साफ
इधर पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने बीजेपी (CG Politics) के आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बड़े बोर्ड, विज्ञापन, बैठक व्यवस्था और आमंत्रितों के भोजन का खर्च शामिल था। यदि अधिकारियों ने गड़बड़ी की है, तो जांच होनी चाहिए। बोरे बासी छत्तीसगढ़ की संस्कृति का हिस्सा है, इसे भ्रष्टाचार से न जोड़ें।
ये खबर भी पढ़ें: CBSE Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं के बोर्ड रिजल्ट जल्द करेगा जारी, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे नतीजे
कहां से शुरू हुआ विवाद
पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल (CG Politics) में बोरे बासी तिहार के आयोजन पर 8.32 करोड़ रुपये खर्च किए गए। बीजेपी का दावा है कि यह राशि असल खर्च से कहीं अधिक थी और गबन हुआ। कांग्रेस का कहना है कि बड़े पैमाने पर आयोजन में यह खर्च जायज था। बीजेपी लगातार कांग्रेस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर फंड दुरुपयोग का आरोप लगा रही है। कांग्रेस इसे राजनीतिक प्रचार बता रही है और कहती है कि सरकारी आयोजनों का खर्च पारदर्शी था।
ये खबर भी पढ़ें: CG Smart Meter Surcharge Hike: छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटर सरचार्ज वसूलने CSPDCL की याचिका, जनता से वसूलेंगे 367 करोड़?