Advertisment

CG politics: धर्मांतरण वाले बयान के बाद कवासी लखमा को बाबा बागेश्‍वर के कार्यक्रम का न्‍योता, प्रबल प्रताप ने दी ये चुनौती

CG politics: धर्मांतरण वाले बयान के बाद कवासी लखमा को बाबा बागेश्‍वर के कार्यक्रम का न्‍योता, प्रबल प्रताप ने दी पूर्व मंत्री को चुनौती

author-image
Bansal news
CG politics: धर्मांतरण वाले बयान के बाद कवासी लखमा को बाबा बागेश्‍वर के कार्यक्रम का न्‍योता, प्रबल प्रताप ने दी ये चुनौती
  • बाबा बागेश्‍वर ने कही थी धर्मांतरण की बात
  • पूर्व मंत्री लखमा ने दिया था चैलेंज
  • घर वापसी कार्यक्रम में कवासी लखमा को न्‍योता
Advertisment

रायपुर। CG politics: छत्‍तीसगढ़ में एमपी के बागेश्‍वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री की श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

23 से 27 जनवरी तक शहर के गुढ़ियारी इलाके में कथा हो रही है। कथा में पंडित शास्त्री ने धर्मांतरण संबंधी एक बयान दिया था। जिस बयान पर (CG politics) छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने चैलेंज कर दिया।

इसके बाद दिलीप सिंह जूदेव के बेटे और भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह ने उन्‍हें चुनौती दी है। इस चुनौती से छत्‍तीसगढ़ में सियासी घमासान हो गया है।

Advertisment

बता दें बाबा बागेश्‍वर धाम की श्री हनुमंत कथा का समापन 27 जनवरी 2024 को हो रहा है। इस कथा के समापन के मौके पर आखिरी दिन पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा को भी न्‍योता दिया है।

ये निमंत्रण उन्‍हें तब मिला है जब उन्‍होंने (CG politics) छत्‍तीसगढ़ में पंडित शास्‍त्री के धर्मांतरण वाले बयान पर कटाक्ष कर उसका खंडन किया था।

   ये वाले थे कवासी लखमा

बता दें कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने दावा किया है कि (CG politics) छत्‍तीसगढ़ राज्य में धर्मांतरण के मामले नहीं बढ़ रहे हैं।

Advertisment

अगर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जो कहा है उसे साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और अगर वो ऐसा नहीं कर पाए तो उन्हें पंडिताई छोड़नी होगी।

संबंधित खबर:Lok Sabha Election 2024: छत्‍तीसगढ़ में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा बनाएगा 10 हजार मोदी मित्र

   क्‍या बोले थे पंडित शास्‍त्री

पंडित शास्‍त्री ने बस्तर का जिक्र करते हुए कहा था कि वहां के सनातन हिंदुओं को दूसरे धर्म में जाने देने से हमें रोकना होगा। जहां उनका धर्मांतरण हो रहा है।

Advertisment

इस बयान के बाद से (CG politics) छत्‍तीसगढ़ सरकार में खलबली मच गई और छत्‍तीसगढ़ में सियासी घमासान शुरू हो गया।

संबंधित खबर: CG IAS Transfer: छत्‍तीसगढ़ में 13 IAS अफसरों का तबादला, IAS नीलम नामदेव गृह एवं जेल विभाग सचिव नियुक्त 

   लखमा जी राजनीति से इस्‍तीफा दे दो

दिलीप सिंह जूदेव के बेटे और (CG politics) छत्‍तीसगढ़ भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को उनके बयान के बाद चुनौती दी है।

प्रबल जूदेव ने कवासी लखमा को चुनौती देते हुए कहा कि बाबा बागेश्वर सनातन धर्म के फायर ब्रांड एंबेसडर हैं।

तुम्हारे जैसे पेय पदार्थ के एंबेसडर नहीं हैं। जरा सा आत्मसम्मान बचा हो तो राजनीति से इस्तीफा दे दो।

संबंधित खबर:CG Dhan Kharidi News: छत्‍तीसगढ़ में रिकॉर्ड धान की खरीदी, तारीख को लेकर ये बोले सीएम विष्‍णुदेव साय

   आकर देखें कवासी लखमा

प्रबल प्रताप ने कहा कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा को बाबा बागेश्‍वर धाम की कथा में आयोजित घर वापसी के कार्यक्रम में बुलाया गया है।

उन्‍होंने कहा कि वे आकर देखें कि किस तरीके से (CG politics) छत्‍तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन किए हुए लोगों को घर वापसी कराई जा रही है।

उन्‍होंने कहा कि 27 जनवरी को बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में प्रबल सिंह जूदेव 1000 लोगों की घर वापसी करवाएंगे, जो धर्म परिवर्तन कर चुके थे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें