Advertisment

CG Politics: तमाम राजनीतिक हलचल के बाद बोले प्रदेश के गृह मंत्री, कहा- भूपेश बघेल ही बने रहेंगे मुख्यमंत्री

CG Politics: तमाम राजनीतिक हलचल के बाद बोले प्रदेश के गृह मंत्री, कहा- भूपेश बघेल ही बने रहेंगे मुख्यमंत्रीCG Politics: After all the political stir, the Home Minister of the state said, said- Bhupesh Baghel will remain the Chief Minister

author-image
Bansal News
CG Politics: तमाम राजनीतिक हलचल के बाद बोले प्रदेश के गृह मंत्री, कहा- भूपेश बघेल ही बने रहेंगे मुख्यमंत्री

रायपुर। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रविवार को कहा कि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद साहू भी मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारों में से एक थे।गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में संवाददाताओं द्वारा नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर साहू ने कहा, हम मानते हैं कि जो मुख्यमंत्री बनते हैं, वे इस पद पर बने रहते हैं। परिस्थितियों के अनुसार, कभी-कभी उन्हें सिर्फ दो-चार महीनों में हटा दिया जाता है, कभी-कभी वे 15-20 साल तक बने रहते हैं। अभी भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं और वह (पद पर) बने रहेंगे।

Advertisment

जून 2021 में मुख्यमंत्री के रूप में बघेल के ढाई साल पूरे होने के बाद से अटकलों का दौर शुरू हो गया था।कांग्रेस नेता टी. एस. सिंह देव के समर्थकों ने दावा किया था कि पार्टी आलाकमान ने 2018 में भूपेश बघेल और सिंहदेव के बारी बारी से मुख्यमंत्री बनने पर सहमति व्यक्त की थी।छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पी. एल. पुनिया ने इस बात से इनकार किया था कि 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आने पर इस तरह का कोई समझौता हुआ था।

Chhattisgarh chhattisgarh latest news chhattisgarh news CG news chhattisgarh congress Chhattisgarh political news chattisgarh chhattisgarh news today chhattisgarh cm chhattisgarh politics breaking big breaking bhupesh bhagel Chhattisgarh News Live Chhattisgarh Congress Crisis chhattisgarh political crisis Chhattisgarh hindi news CG Politics chattisgarh congress crisis chhattisgarh crisis chhattisgarh politics news rift in chhattisgarh congress crisis in chhattisgarh congress
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें