Advertisment

नए हथियारों से लैस जवान: बस्‍तर में नक्‍सलियों को चित करने UBGL ग्रेनेड लॉन्चर से लैस होगी फोर्स, क्‍या है प्‍लानिंग?

Chhattisgarh Police UBGL Grenade Launcher; छत्‍तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्‍म करने के लिए अभियान को और प्रभावशाली बनाया जा रहा है। इसके लिए राज्य पुलिस अब जवानों को अत्याधुनिक यूबीजीएल (Under Barrel Grenade Launcher) से लैस करने जा रही है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Police UBGL Grenade

CG Police UBGL Grenade

CG Police UBGL Grenade: छत्‍तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्‍म करने के लिए अभियान को और प्रभावशाली बनाया जा रहा है। इसके लिए राज्य पुलिस अब जवानों को अत्याधुनिक यूबीजीएल (Under Barrel Grenade Launcher) से लैस करने जा रही है। इसके लिए 40 एमएम के 410 ग्रेनेड लॉन्चर (CG Police UBGL Grenade) और 6100 ग्रेनेड सेल की खरीदी की जा रही है।

Advertisment

इसको लेकर डीआईजी योजना एवं प्रबंध द्वारा इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इस टेंडर के माध्‍यम से यूबीजीएल ग्रेनेड लॉन्‍चर जैसे हथियार की खरीदी की जाएगी। यह विशेष प्रकार का हथियार है, जिसके माध्‍यम से नक्‍सलियों से मुकाबला करने में और आसानी हो जाएगी।

Chhattisgarh Police UBGL Grenade

यूबीजीएल की मारक क्षमता और क्‍या हैं विशेषताएं?

यूबीजीएल एक हल्का हथियार (CG Police UBGL Grenade) है जिसे जवान अपने साथ जंगलों में आसानी से ले जा सकते हैं।

इसकी मारक क्षमता 1.5 से 2 किमी तक होती है।

एक बार में लगातार 30 राउंड तक फायरिंग की जा सकती है।

ग्रेनेड का वजन 180 ग्राम से लेकर 1 किलो तक हो सकता है।

यह 40 से 50 फीट तक के क्षेत्र को एक साथ कवर करने में सक्षम है।

ये हथियार ऑपरेशन में कैसे करेगा मदद?

इस हथियार का इस्तेमाल छोटे (CG Police UBGL Grenade) समूहों में तैनात जवानों द्वारा किया जा सकेगा। ऑपरेशन के दौरान दो जवानों की टीम में एक लॉन्चर को संभालेगा और दूसरा फायरिंग करेगा, जिससे फायरिंग की सटीकता और प्रभावशीलता दोनों बढ़ेगी।

Advertisment

यूबीजीएल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह -20 डिग्री से लेकर +55 डिग्री तापमान में भी प्रभावशाली ढंग से काम कर सके। जंगल, पहाड़ी और अत्यधिक गर्मी या ठंडी वाले क्षेत्रों में भी इसकी कार्यक्षमता बनी रहती है।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर PO भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा: प्रोबेशनरी ऑफिसर इंग्लिश नहीं बोल पाए, पुलिस कर रही जांच, मुंबई में FIR

Bastar Police UBGL Grenade

क्‍या है इसकी खास विशेषताएं? 

वजन: 1.5 से 3 किलो

लंबाई: 25 सेंटीमीटर

व्यास: 4.6 सेंटीमीटर

उपयोग: कंधे पर रखकर फायर किया जा सकता है

मोर्टार उपलब्धता: वर्तमान में 41, 51 और 81 एमएम के यूबीजीएल मौजूद हैं

81 एमएम का मोर्टार: 5 किमी तक कवर करता है

प्रत्येक नक्सल यूनिट को मिलेगा लॉन्चर

खरीदी के बाद प्रत्येक नक्सल प्रभावित यूनिट (CG Police UBGL Grenade) को यह ग्रेनेड लॉन्चर मुहैया कराया जाएगा। खासकर एसटीएफ (STF) और डीआरजी (DRG) जैसी अग्रिम पंक्ति की टीमों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Husband Drum Threat: पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते पकड़ा, तो पत्नी ने कहा तुम्हारे कर दूंगी 15 टुकड़े

cg police UBGL
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें