Advertisment

CG Police Transfer Surguja: सरगुजा में 3 TI समेत 8 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

CG Police Transfer Surguja: सरगुजा में SP राजेश अग्रवाल ने 3 TI, 3 SI और 2 ASI समेत कुल 8 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। दरिमा, लखनपुर, लुंड्रा और मैनपाट के थानेदारों को बदला गया है। जानिए पूरी जानकारी।

author-image
Shashank Kumar
CG Police Transfer Surguja

CG Police Transfer Surguja

CG Police Transfer Surguja: सरगुजा जिले के पुलिस महकमे में बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। SP राजेश अग्रवाल ने 3 थाना प्रभारियों (TI), 3 उप निरीक्षकों (SI) और 2 सहायक उप निरीक्षकों (ASI) समेत कुल 8 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। 

Advertisment

दरिमा, लखनपुर, लुंड्रा और मैनपाट थानों के प्रभारी बदले गए हैं। लुंड्रा थाना प्रभारी मनोज प्रजापति को अब साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया है। एसपी अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को तत्काल नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। यह तबादला आदेश SP राजेश अग्रवाल के पदभार ग्रहण करने के बाद पहला प्रशासनिक फैसला है। 

देखें लिस्ट.. 

[caption id="attachment_809738" align="alignnone" width="1179"]CG Police Transfer Surguja CG Police Transfer Surguja[/caption]

ये भी पढ़ें:  अंबिकापुर में करोड़ों का घोटाला उजागर: CEO सहित 7 कर्मियों पर FIR के निर्देश, 4 बैंकों की जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा

Advertisment
Chhattisgarh Breaking News Chhattisgarh Police News CG Police Transfer Surguja Police Transfer SP Rajesh Aggarwal TI Transfer Surguja Lundra Police Station Darima Police Station Lakhanpur Police Station Mainpat Police News CG Police Transfer Surguja
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें