Advertisment

बिलासपुर में TI का कारनामा: पहले पीड़ित महिला से 30 हजार वसूले, फिर आरोपी को रिहा करने ले लिए 20 हजार, अब लाइन अटैच

Chhattisgarh Bilaspur Takhatpur Police Station Police TI Anil Agarwal Corruption Case Updat: आरोपी को मुचलके पर छोड़ने के लिए 20 हजार रुपए ले लिए। मामला सामने आने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई अनिल अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया।

author-image
BP Shrivastava
CG Police TI Corruption

CG Police TI Corruption

हाइलाइट्स

  • तखतपुर TI ने पीड़ित और आरोपी से की वसूली
  • पीड़ित महिला ने की एसएसपी से शिकायत
  • TI अनिल अग्रवाल को किए लाइन अटैच
Advertisment

CG Police TI Corruption: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तखतपुर थाना प्रभारी का बड़ा कारनामा सामने आया है। उसने पहले पीड़ित महिला से रिपोर्ट दर्ज करने 30 हजार रुपए वसूले, फिर आरोपी को मुचलके पर छोड़ने के लिए 20 हजार रुपए ले लिए।
मामला सामने आने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई अनिल अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया।

रिपार्ट लिखने महिला से वसूले 10 हजार

जानकारी के अनुसार तखतपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला छेड़छाड़ और लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची थी। पहले महिला की रिपोर्ट दर्ज करने से टीआई आनाकानी करता रहा, फिर 30 हजार रुपए की डिमांड की। इस पर पीड़िता ने 10 हजार रुपए उसे दिए और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बाकी रकम देने की बात कही।

इधर, आरोपी से ले लिए 20 हजार

इसके बाद मामले में टीआई अनिल अग्रवाल ने एक आरोपी को पकड़ा और उसके खिलाफ लूट की धारा ना लगाने 20 हजार रुपए ले लिए और उसे मुचलके पर छोड़ दिया।

Advertisment

SSP से शिकायत, TI लाइन अटैच

इस घटना की शिकायत पीड़ित महिला और उसके पति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की। इस पर नाराज एसएसपी ने टीआई को जमकर फटकारा लगाई और वसूली की रकम महिला को वापस दिलवाई। इसके साथ ही टीआई अनिल अग्रवाल को पुलिस लाइन अटैच में अटैच कर दिया। वहीं अग्रवाल की जगह विवेक पांडेय को तखतपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दिव्यांगों के नाम पर 1000 करोड़ का घोटाला: CBI जांच के आदेश, पूर्व मंत्री और 7 रिटायर्ड IAS की होगी जांच

Dhamtari Bus Accident: धमतरी में तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, एक बच्ची की मौत, 3 लोग गंभीर घायल

Advertisment

Dhamtari Bus Accident

Dhamtari Bus Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। नगरी से धमतरी आ रही यात्री बस खड़ादहा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

bilaspur CG Corruption
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें