/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-CG-Balrampur-Police-Suspend-1.webp)
Chhattisgarh (CG) Balrampur Police Suspend
Chhattisgarh (CG) Balrampur Police Suspend: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से पुलिस प्रशासन की सख्त कार्यवाही की बड़ी खबर सामने आई है। यहां थाना राजपुर में पदस्थ 6 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में गंभीर लापरवाही और अवैध वसूली के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने अंजाम दिया है, जो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जा रही जांच के दौरान सामने आई शिकायत के बाद की गई।
शिकायत मिलते ही सख्त एक्शन
बताया गया कि 12 जून 2025 को थाना राजपुर के सामने मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान वाहन चालकों से अवैध रूप से पैसे वसूले जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक (SP) तक पहुंची। तुरंत संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच कराई और साक्ष्य पुख्ता होने पर एसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों समेत 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (CG Police Suspend) कर दिया गया। साथ ही उन्हें रक्षित केंद्र बलरामपुर में अटैच किया गया है।
[caption id="attachment_838400" align="alignnone" width="1058"]
Chhattisgarh Balrampur Police Suspend[/caption]
निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम
निलंबन की कार्रवाई जिनके खिलाफ की गई है, उनके नाम इस प्रकार हैं-
सउनि (ASI) प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक (हेड कॉन्सटेबल) कलेश पैकरा, प्रधान आरक्षक (हेड कॉन्सटेबल) शिवलाल कुजूर, आरक्षक (कॉन्सटेबल) नरेश तिर्की, आरक्षक (कॉन्सटेबल) राकेश टोप्पो और आरक्षक चालक (कॉन्सटेबल) अजय टोप्पो। सभी थाना राजपुर में पदस्थ थे और वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध वसूली में संलिप्त पाए गए।
एसपी का सख्त संदेश
एसपी बलरामपुर-रामानुजगंज वैभव बैंकर ने कहा कि पुलिस विभाग में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार या अनैतिक कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में अगर इस प्रकार की कोई भी शिकायत मिलती है, तो संबंधित पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई (CG Police Suspend) की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें