Chhattisgarh (cg) Police Suspension News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से पुलिस विभाग में अनुशासन को लेकर एक बड़ी और सख्त कार्रवाई सामने आई है। थाना प्रभारी ललित यादव (TI Lalit Yadav) और प्रधान आरक्षक विष्णुकांत मिश्रा (Head Constable Vishnukant Mishra) तथा प्रांजूल कश्यप (Head Constable Pranjul Kashyap) को वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बिना राज्य की सीमा पार कर पश्चिम बंगाल के आसनसोल (Asansol) जाने और वहां कथित “अनर्गल क्रियाकलापों” (unrestrained activities) में शामिल होने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित (CG Police Suspend) कर दिया गया है। तीनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध यह कार्रवाई बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर (Balrampur SP Vaibhav Banker) के निर्देश पर की गई है।
विभागीय नियमों के उल्लंघन के लिए कड़ा फैसला
जानकारी के अनुसार, निरीक्षक ललित यादव (Inspector Lalit Yadav) ने अपने अधीनस्थ प्रधान आरक्षकों को बिना उच्च अधिकारियों को सूचित किए ही आसनसोल भेज दिया था। वहीं, दोनों आरक्षकों ने भी अपनी यात्रा की जानकारी विभाग को नहीं दी। जब उच्च अधिकारियों को इस बात की भनक लगी तो तत्काल जवाब-तलब किया गया, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर विभागीय नियमों के उल्लंघन (Departmental rules Violations) के तहत यह कड़ा फैसला लिया गया।

निलंबन के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
एसपी कार्यालय (SP Vaibhav Banker Office) द्वारा जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि पुलिसकर्मियों द्वारा छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर बिना अनुमति अन्य राज्य में जाना सेवा अनुशासन और विभागीय नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए तीनों को सस्पेंड (suspend) कर लाइन अटैच (Line Attach) कर दिया गया है।
निलंबन की इस कार्रवाई (CG Police Suspend) के बाद जिले सहित पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यस्थल और जिम्मेदारियों को लेकर पूर्ण सतर्कता बरतें। विभागीय अनुशासन में किसी प्रकार की चूक अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Adivasi Politics CG: छत्तीसगढ़ में आदिवासी राजनीति गरमाई, विक्रांत भूरिया के आरोपों पर सांसद महेश कश्यप का पलटवार