Advertisment

CG Police Suspend: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बड़ा प्रशासनिक एक्शन, टीआई सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, ये है पूरा मामला

Chhattisgarh (CG) Police suspend: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति पश्चिम बंगाल के आसनसोल पहुंचे टीआई ललित यादव और दो प्रधान आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।

author-image
Shashank Kumar
CG Police Suspend

CG Police Suspend

Chhattisgarh (cg) Police Suspension News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से पुलिस विभाग में अनुशासन को लेकर एक बड़ी और सख्त कार्रवाई सामने आई है। थाना प्रभारी ललित यादव (TI Lalit Yadav) और प्रधान आरक्षक विष्णुकांत मिश्रा (Head Constable Vishnukant Mishra) तथा प्रांजूल कश्यप (Head Constable Pranjul Kashyap) को वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बिना राज्य की सीमा पार कर पश्चिम बंगाल के आसनसोल (Asansol) जाने और वहां कथित "अनर्गल क्रियाकलापों" (unrestrained activities) में शामिल होने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित (CG Police Suspend) कर दिया गया है। तीनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध यह कार्रवाई बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर (Balrampur SP Vaibhav Banker) के निर्देश पर की गई है।

Advertisment

विभागीय नियमों के उल्लंघन के लिए कड़ा फैसला

जानकारी के अनुसार, निरीक्षक ललित यादव (Inspector Lalit Yadav) ने अपने अधीनस्थ प्रधान आरक्षकों को बिना उच्च अधिकारियों को सूचित किए ही आसनसोल भेज दिया था। वहीं, दोनों आरक्षकों ने भी अपनी यात्रा की जानकारी विभाग को नहीं दी। जब उच्च अधिकारियों को इस बात की भनक लगी तो तत्काल जवाब-तलब किया गया, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर विभागीय नियमों के उल्लंघन (Departmental rules Violations) के तहत यह कड़ा फैसला लिया गया।

[caption id="attachment_850697" align="alignnone" width="1113"]CG Police Suspend Order issued from SP office एसपी कार्यालय से जारी आदेश[/caption]

निलंबन के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

एसपी कार्यालय (SP Vaibhav Banker Office) द्वारा जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि पुलिसकर्मियों द्वारा छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर बिना अनुमति अन्य राज्य में जाना सेवा अनुशासन और विभागीय नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए तीनों को सस्पेंड (suspend) कर लाइन अटैच (Line Attach) कर दिया गया है।

Advertisment

निलंबन की इस कार्रवाई (CG Police Suspend) के बाद जिले सहित पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यस्थल और जिम्मेदारियों को लेकर पूर्ण सतर्कता बरतें। विभागीय अनुशासन में किसी प्रकार की चूक अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Adivasi Politics CG: छत्तीसगढ़ में आदिवासी राजनीति गरमाई, विक्रांत भूरिया के आरोपों पर सांसद महेश कश्यप का पलटवार

ये भी पढ़ें:  CG Weekly Special Train: छत्तीसगढ़ से बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर रहेगा हाल्ट; जानें शेड्यूल और अन्य डिटेल

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।
Chhattisgarh Breaking News Chhattisgarh Police Suspension Balrampur Police News CG Police Suspension Asansol Police Action Lalit Yadav Suspended Indiscipline Action Asansol misconduct by police TI and Constable suspended
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें