Advertisment

छत्‍तीसगढ़ SI भर्ती नियम बदले: 341 पदों को भरने खुला पोर्टल, नियमों में बदलाव से इन कैंडिडेट्स को लाभ; 25 तक करें आवेदन

Chhattisgarh CGPSC Police SI Recruitment 2024 Last Date Update; छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई, प्लाटून कमांडर की 341 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती में अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को ऊंचाई में 5 सेमी की छूट दी गई

author-image
Sanjeet Kumar
CG Police SI Vacancy 2024

CG Police SI Vacancy 2024

CG Police SI Vacancy: छत्‍तीसगढ़ में सब इंस्‍पेक्‍टर भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। प्रदेश में निकली 341 पदों पर भर्ती छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के द्वारा पहली बार कराई जा रही है। इसी के साथ ही पुलिस में एसआई, प्लाटून कमांडर की भर्ती में कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल टेस्‍ट के दौरान अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के पुरूष कैंडिडेट्स की हाईट 5 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी।

Advertisment

इसका फायदा यह होगा कि 163 सेमी यानी 5 फीट 4 इंच से थोड़ी ज्‍यादा हाईट वाले कैंडिडेट्स (CG Police SI Vacancy) भी इसके लिए योग्‍य रहेंगे। इसी के साथ ही सीने के माप में भी छूट मिली है। एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स का सीना बिना फुलाए 78 सेमी व फलाने के बाद 83 सेमी होना जरूरी है। उक्‍त राहत के साथ भर्ती नियमों में संशोधन कर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) से निर्देश जारी किए हैं।

पहले ऐसे थे भर्ती नियम

बता दें कि पहली बार एसआई की भर्ती (CG Police SI Vacancy) सीजीपीएससी के द्वारा हो रही है। इसको लेकर पहले ऑनलाइन आवेदन 23 अक्टूबर से 21 नवंबर 2024 तक मांगे गए थे। पुराने भर्ती नियम के अनुसार जो मापदंड तय किए गए थे, उसमें पुरुषों की हाईट 168 सेमी है और सीना बिना फुलाए 81 सेमी व फुलाने पर 86 सेमी निर्धारित था। अब ऊंचाई व सीने के माप को लेकर एसटी उम्मीदवारों को छूट दी गई है।

25 दिसंबर तक वंचित कैंडिडेट्स कर सकेंगे आवेदन

CGPSC SI Bharti

भर्ती नियमों में बदलाव होने के बाद सरकार की ओर से फिर से एसआई भर्ती (CG Police SI Vacancy) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके अनुसार आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें यह भी साफ किया गया है कि सभी वर्ग के युवा जो पहले आवेदन करने से वंचित रह गए थे, वे अब आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन युवाओं ने पहले आवेदन कर दिया था, उनको अब दोबारा से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

Advertisment

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

प्रदेश में कुल 341 पदों पर भर्ती (CG Police SI Vacancy) की जाना है। इसमें अलग-अलग विभाग में एसआई भर्ती की जाएगी। इसमें 278 पद एसआई के हैं। 19 सूबेदार, 11 उप निरीक्षक (विशेष शाखा), 14 प्लाटून कमांडर, 4 उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह), 1 उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), 5 उप निरीक्षक (कंप्यूटर) और 9 उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) के खाली पद के एवज में भर्ती की जाएगी।

ये रखी गई है शैक्षणिक योग्‍यता

सूबेदार, एसआई, एसआई (विशेष शाखा) और प्लाटून कमांडर (CG Police SI Vacancy) के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक तय की गई है। एसआई (अंगुल-चिन्ह), एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के लिए गणित, भौतिकी, रसायन के साथ बीएससी या समकक्ष। एसआई (कंप्यूटर) और एसआई (साइबर क्राइम) के लिए बीसीए या बीएससी कंप्यूटर या समकक्ष।

ये खबर भी पढ़ें: बीएड-डीएलएड शिक्षक भर्ती विवाद: प्राइमरी में पढ़ाने वाले 2900 बीएड डिग्रीधारी टीचर्स होंगे बाहर, जानें क्‍या है वजह

Advertisment

जनवरी में हो सकता है फिजिकल

इस पुलिस एसआई भर्ती (CG Police SI Vacancy) की प्रक्रिया में फिजिकल माल से लेकर साक्षात्कार भी शामिल हैं। फिजिकल की प्रोसेस नए साल जनवरी 2025 में हो सकती है। इसमें शारीरिक मापदंड देखा जाएगा। इसमें अनुसार पुरुषों की हाईट एसटी पुरूष उम्मीदवारों को छोड़कर 168 सेमी और महिला की 153 सेमी होना जरूरी है। इसी तरह सीने का माप भी होगा।

वहीं दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह 300 अंकों की होगी। इसमें पूछे गए प्रश्नों को हल करने के लिए कैंडिडेट्स को दो घंटे का समय मिलेगा। इस आधार पर विज्ञापित पदों से 20 गुना कैंडिडेट्स का चयन मुख्य लिखित परीक्षा के लिए किया जाएगा। इसके बाद फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती: 200 मीटर दौड़ में उम्‍मीदवार महेंद्र कुमार कुरेटी की मौत, कांकेर में चल रहा फिजिकल टेस्‍ट

Advertisment
CG Police SI Recruitment 2024 CG SI Recruitment 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें