हाइलाइट्स
- 341 पदों की भर्ती का टेंडर फिर रद्द
- 1.39 लाख उम्मीदवारों का इंतजार बढ़ा
- बारिश में मशीन खराब होने का हवाला
CG Police SI Recruitment: छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती परीक्षा (Chhattisgarh Police SI Recruitment) का इंतजार कर रहे युवाओं को एक बार फिर झटका लगा है। पुलिस मुख्यालय द्वारा उप निरीक्षक (SI Recruitment 341 Posts) समेत 341 पदों पर भर्ती के लिए जारी टेंडर दूसरी बार रद्द कर दिया गया है। यह वही भर्ती है, जिसके लिए 2024 में करीब 1.39 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अब तक प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है।
बारिश में मशीन खराब होने का हवाला
पुलिस मुख्यालय (Police HQ Raipur) ने शारीरिक नाप-जोख प्रक्रिया के लिए निकाले गए टेंडर को अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर रद्द कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, फिजिकल टेस्ट बारिश में कराना मुश्किल बताया गया था क्योंकि ऊंचाई मापने वाली मशीनें और अन्य उपकरण खराब हो सकते थे। अब नए टेंडर जारी होने तक भर्ती प्रक्रिया स्थगित रहेगी।
दो बार रद्द हुई निविदा
- पहली बार सितंबर 2024 में निकाले गए टेंडर को रद्द किया गया।
- इसके बाद 9 अप्रैल 2025 को दूसरी बार निविदा जारी हुई।
- अब पाँच माह बाद यह टेंडर भी रद्द कर दिया गया है।
- राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है, लेकिन फिजिकल टेस्ट अटका पड़ा है।
ये भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर होगी तेज बारिश, बस्तर संभाग में भारी वर्षा का अलर्ट, अगले तीन दिन बेहद अहम
युवाओं में बढ़ी नाराज़गी
भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों ने शेड्यूल जारी करने और शारीरिक नाप-जोख शुरू करने की मांग की थी। लेकिन लगातार दो बार टेंडर रद्द होने से युवाओं में नाराज़गी है। उनका कहना है कि वे एक साल से तैयारी में जुटे हैं, लेकिन प्रक्रिया बार-बार टल रही है। मामले में एडीजी प्रशासन एस.आर.पी. कल्लुरी ने कहा कि “फिलहाल इस विषय में विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता। कार्यालयीन दिवस में संपर्क करने पर जानकारी दी जाएगी।”
ये भी पढ़ें: Raipur News: ICICI क्रेडिट कार्ड कर्ज चुकाने बावजूद युवती को धमकी, रायपुर में डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगी की कोशिश