Advertisment

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट: 8 अलग-अलग पदों के नतीजे जारी, टॉप-10 में सिर्फ एक महिला

CG Police Recruitment Exam Result: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 रिजल्ट घोषित, 8 अलग-अलग पदों के कैंडिडेट्स का चयन, टॉप-10 में सिर्फ एक महिला

author-image
BP Shrivastava
CG Police Recruitment Exam Result

CG Police Recruitment Exam Result: छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग की सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर, उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह), उप निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज), उप निरीक्षक (रेडियो), उप निरीक्षक (कम्प्यूटर) की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई हैं। व्यापमं ने 2 हजार 618 कैंडिडेट्स की मैरिट सूची जारी की है।

Advertisment

टॉप-10 में सिर्फ एक महिला

चयन सूची में अर्जुन सिंह ने टॉप किया है। जबकि अभिषेक पाठक दूसरे और मनोज कुमार तीसरे स्थान पर हैं। विकास केरकेट्टा चौथे, संजय कुमार पांचवें, अनुराग छठवें और महेन्द्र कुमार सातवें स्थान पर हैं। टॉप-10 कैंडिडेट्स में केवल 1 ही महिला अभ्यर्थी शीलू श्रीवास्तव 8वें नंबर पर हैं। इसी तरह 9वें नंबर पर नीरज तिर्की और 10वें स्थान पर संजय सिंह हैं।

इन पदों के लिए मुख्य लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन 26, 27 और 29 मई 2023 को किया गया था। जिसमें 971 पदों पर भर्ती होनी थी। इसके बाद परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापमं की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड कर दावा आपत्ति मंगाई गई थी। जिसके बाद ही ये चयन सूची जारी की कई है। मेरिट लिस्ट पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।

publive-image

publive-image

ये भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में रोजगार का मौका: शिक्षित बेरोजगारों के लिए रायपुर में जॉब फेयर आज, इन पदों पर निकली भर्ती

Advertisment
si CG Police Recruitment Exam Result CG Police Recruitment Exam Result 2023 Subedar Platoon Commander Chhattisgarh Police Recruitment Exam Result
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें