Advertisment

CG Police Recruitment 2023 : युवाओं के लिए खुशखबरी! 971 पदों पर SI भर्ती, 4 नए जिलों में पुलिस विभाग में 1100 नौकरियों के आदेश

CG Police Recruitment 2023 : युवाओं के लिए खुशखबरी! 971 पदों पर SI भर्ती, 4 नए जिलों में पुलिस विभाग में 1100 नौकरियों के आदेश, How To Apply Chhattisgarh Police Recruitment 2023 Online?

author-image
Bansal News
CG Police Recruitment 2023 : युवाओं के लिए खुशखबरी! 971 पदों पर SI भर्ती, 4 नए जिलों में पुलिस विभाग में 1100 नौकरियों के आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए पुलिस विभाग में SI भर्ती के निर्देश दिए हैं। 971 पदों पर पुलिस भर्ती कराई जाएगी तो वहीं 4 नए जिलों में पुलिस विभाग में 1100 नई नौकरियां दी जाएंगी। इसके साथ ही पुलिस विभाग समेत ITI व कई शासकीय दफ्तरों में सीधी भर्ती किए जाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। ITI में 400 प्रशिक्षकों की भर्ती की जाएगी। युवाओं के लिए मौका दिए जाने के लिए सीएम भूपेश बघेल ने दी सहमति दी है।

Advertisment

यहां बता दें कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए यह नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों की सीधी भर्ती किए जाने के लिए राज्य सरकार ने अनुमति दी है। राज्य सकरार की तरफ से बीते दिन ही आईटीआई में यह भर्तियां किए जाने का आदेश जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक जल्दी ही इन पदों को भरे जाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पहले चरण में 400 पदों की सीधी भर्ती की जाएगी। जल्द इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल द्वारा एएसआई की भर्ती के लिए भी घोषणा कर दी है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 1100 पदों पर भी भर्तियां की जानी हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ गृह विभाग द्वारा मंजूरी दे दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द से जल्द इन पदों को भरे जाने की प्रोसेस भी शुरू हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बनाए गए चार नए जिलों के लिए पुलिस के इन पदों पर भर्ती की जाएगी। इन जिलों के लिए पुलिस सेटअप को मंजूरी भी दी जा चुकी है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में नए पुलिस थाने और चौकियां बनाई जाएंगी।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ Bhupesh Baghel भूपेश बघेल Police Department raipur रायपुर police Recruitment Direct recruitment Good news Government Job सरकारी नौकरी cg bandha talab बड़ी घोषणा job youth नौकरी online iti big announcement निर्देश जारी 1100 jobs 1100 new jobs 1100 नई नौकरियां 400 प्रशिक्षकों की भर्ती 971 posts CG Police Recruitment 2023 How To Apply Police Recruitment instructions issued ITI recruitment recruitment of 400 trainers SI recruitment आईटीआई आईटीआई भर्ती एसआई भर्ती जाब पुलिस विभाग सीधी भर्ती
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें