CG Police ASI to SI Promotion List News: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग (Chhattisgarh Police Department) ने वर्ष 2025 के लिए सहायक उप निरीक्षकों (ASI) की उप निरीक्षक (SI) पद पर पदोन्नति हेतु योग्यता सूची (Promotion Eligibility List) जारी कर दी है। यह सूची विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिश पर तैयार की गई है, जिसमें राज्यभर से 68 पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन के लिए योग्य पाया गया है। इस खबर से पुलिस महकमे में उत्साह की लहर है, खासकर उन अधिकारियों में जो लंबे समय से प्रमोशन की प्रतीक्षा में थे।
सेवा, आचरण और परफॉर्मेंस बने प्रमोशन के मानक
पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि पदोन्नति सूची तैयार करने में अधिकारियों की सेवा अवधि (years of service), कार्य निष्पादन (performance report), आचरण (disciplinary record) और यदि कोई विभागीय जांच (departmental enquiry) लंबित है तो उसका भी मूल्यांकन किया गया है। इन मानकों के आधार पर ही अधिकारियों को इस सूची में शामिल किया गया है।
पारदर्शिता बनाए रखने योग्यता सूची सार्वजनिक
छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन (CG Police Administration) ने पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु योग्यता सूची को सार्वजनिक किया है। सभी जिला पुलिस कार्यालयों (district police offices) और संबंधित इकाइयों को यह सूची भेज दी गई है। विभाग ने यह भी कहा है कि यदि सूची में शामिल किसी नाम पर आपत्ति या दावा हो, तो अधिकारी निर्धारित समयसीमा (within deadline) के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
68 अधिकारी हुए चयनित, आगे की प्रक्रिया जल्द
इस सूची में छत्तीसगढ़ के कई जिलों के पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें अब उप निरीक्षक (SI) के पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया से गुजरना होगा। यह प्रक्रिया आगामी कुछ हफ्तों में पूरी कर ली जाएगी। यह फैसला पुलिस विभाग के भीतर कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने और योग्य अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
देखें आदेश की कॉपी
योग्य कर्मियों को मिला मान
इस तरह की पारदर्शी और योग्यता-आधारित पदोन्नति (Merit Based Promotion System) छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की कार्यसंस्कृति को दर्शाती है। 68 अधिकारियों को अब अगली जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिलेगा, जिससे पुलिस बल की दक्षता में निश्चित ही बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ें: CG Train Cancelled News: रेलवे ने रद्द की 22 एक्सप्रेस और चार पैसेंजर ट्रेनें, कुछ के बदले रूट, यात्रियों को लगा झटका
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।