Advertisment

CG Police Officers Award: छत्तीसगढ़ के 222 पुलिस कर्मियों को केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक, 17 IPS अधिकारी हुए सम्मानित

CG Police Officers Award: छत्तीसगढ़ के 222 पुलिस कर्मियों को केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें 17 IPS अधिकारी, ASP, DSP और कई थानेदार शामिल हैं।

author-image
Shashank Kumar
CG Dakshata Padak 2025 Winners Update

CG Dakshata Padak 2025 Winners Update

हाइलाइट्स 

  • 222 छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मी सम्मानित
  • 17 IPS अधिकारियों को पदक मिला
  • जांच और ऑपरेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन
Advertisment

CG Dakshata Padak 2025 Winners Update : छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए यह गर्व का क्षण है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2025 के लिए ‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’ (Union Home Minister’s Medal for Excellence in Investigation and Operations) की घोषणा की है। इस सम्मान की घोषणा हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर की जाती है।

इस बार देशभर से कुल 1,466 पुलिस कर्मियों को यह सम्मान दिया गया है। इनमें से 222 छत्तीसगढ़ के अधिकारी और जवान शामिल हैं, जिन्होंने विशेष अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया है।

[caption id="attachment_923629" align="alignnone" width="1103"]CG Dakshata Padak 2025 Winners Update CG Dakshata Padak 2025 Winners Update[/caption]

Advertisment

स्पेशल ऑपरेशन कैटेगरी में सीजी का दबदबा

गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में स्पेशल ऑपरेशन कैटेगरी में देशभर के 28 राज्यों और केंद्रीय बलों के 1,362 कर्मियों को सम्मान मिला है। इनमें से 222 पुलिसकर्मी छत्तीसगढ़ के हैं, जो राज्य की मजबूत पुलिसिंग और फील्ड ऑपरेशन की सफलता को दर्शाता है। इसके अलावा इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में भी राज्य के 3 पुलिस अधिकारियों का चयन हुआ है, जिससे छत्तीसगढ़ पुलिस की जांच क्षमता और तकनीकी दक्षता को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।

17 IPS अधिकारियों को मिला पदक

इस बार जिन वरिष्ठ IPS अधिकारियों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है, उनमें राज्य के प्रमुख अधिकारी शामिल हैं -

विवेकानंद (एडीजी, एसआईबी एवं आर्म्ड फोर्सेस), सुंदरराज पी. (आईजी, बस्तर), अमरेश मिश्रा (आईजी, रायपुर), कमललोचन कश्यप, अमित कांबले, जीतेंद्र यादव, किरण चव्हाण, वाय. अक्षय कुमार, गौरव राय, प्रभात कुमार, निखिल रखेचा, विकास कुमार, मयंक गुर्जर, स्मृतिक राजनला, राबिन्सन गुड़िया, जयंत कुमार वैष्णव और उमेश गुप्ता।

Advertisment

इसके अलावा दो एएसपी, 11 डीएसपी, और 225 थानेदार-कांस्टेबल भी इस सूची में शामिल हैं।

जांच कैटेगरी में भी छत्तीसगढ़ का जलवा

इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में कुल 93 पुलिसकर्मियों को पदक दिया गया है, जिनमें छत्तीसगढ़ के तीन अधिकारी - एसआई मयंक मिश्रा, इंस्पेक्टर कैलाश चंद दास और इंस्पेक्टर नीतेश सिंह ठाकुर शामिल हैं। इन अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट अन्वेषण कार्य और संवेदनशील मामलों में कुशल जांच के लिए सम्मानित किया गया है।

ये भी पढ़ें:  CG News: रावतपुरा मेडिकल कॉलेज रिश्वतकांड मामले में सुनवाई, हाईकोर्ट ने पांच आरोपियों को दी जमानत

Advertisment

गृह मंत्रालय ने सराहा नवाचार और समर्पण

गृह मंत्रालय ने कहा कि यह पदक उन अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जाता है जिन्होंने अभियान, अन्वेषण, आसूचना और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्रों में उत्कृष्टता और नवाचार का परिचय दिया है। इससे न केवल पुलिस बलों का मनोबल बढ़ता है बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को भी नई मजबूती मिलती है।

ये भी पढ़ें:  Raipur Free Nal Connection: रायपुर में 15 नवंबर तक फ्री नल कनेक्शन का मौका, 24 घंटे पानी सप्लाई के लिए यहां करें आवेदन

छत्तीसगढ़ पुलिस सम्मान गृहमंत्री दक्षता पदक 2025 Chhattisgarh IPS Officers Award Union Home Minister Medal 2025 छत्तीसगढ़ पुलिस अवार्ड 17 IPS officers CG CG Police Medal News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें