CG Police Leave Cancelled: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस मुख्यालय में शनिवार की छुट्टी (CG Police Saturday holiday cancelled) को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है। यह फैसला प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण (CG Police Leave Cancelled) और कार्यालयीन कार्यों के महत्व को लेकर यह निर्णय लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सभी एडीजी, एआईजी और शाखा प्रभारी अधिकारियों को शनिवार को भी कार्यालय में उपस्थित रहना होगा।
समय सीमा में नहीं हो पा रहे निराकरण
आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि समय-सीमा में लंबित प्रकरणों का निराकरण जरूरी है। इसी के मद्देनजर शनिवार (CG Police Saturday holiday cancelled) को भी कार्यालय संचालन को अनिवार्य कर दिया गया है। यह आदेश सभी शाखा प्रमुखों और सहायक पुलिस महानिरीक्षकों (AIG) के लिए भी लागू रहेगा।
छुट्टी में कमी से पुलिसकर्मियों में असंतोष
इस आदेश के बाद पुलिसकर्मियों के बीच असंतोष (CG Police Leave Cancelled) देखा जा रहा है। विभागीय गलियारों में चर्चा है कि पहले से ही जरूरत से ज्यादा काम और छुट्टी में भी कमी है। इससे निपट नहीं पा रहे थे कि पुलिसकर्मियों के लिए फिर से यह आदेश आ गया, यह आदेश मनोबल तोड़ने जैसा बताया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: 10वीं के बाद क्या सब्जेक्ट चुनें, कन्फ्यूज हैं? यहां जानें किस स्ट्रीम में आगे बढ़ें
अन्य विभागों में भी वीकेंड पर विचार
इस खबर ने अब सिर्फ पुलिस विभाग तक ही सीमित न रहते हुए मंत्रालय और अन्य सरकारी महकमों में भी हलचल मचा दी है। चर्चा है कि अगर पुलिस मुख्यालय से शनिवार की छुट्टी खत्म हो रही है, तो धीरे-धीरे अन्य विभागों में भी वीकेंड अवकाश पर पुनर्विचार हो सकता है।
सप्ताह में पांच दिन कार्यालय
छत्तीसगढ़ में सरकारी कार्यालय सप्ताह में पांच (CG Police Leave Cancelled) दिन जनता के लिए खुले रहते हैं। इन पांच दिवस के कार्यदिवस (CG Police Saturday holiday cancelled) को लेकर अब विचार चल रहा है। हालांकि शनिवार को भी कई अधिकारी ऑफिस पहुंचते हैं। इस मामले में कुछ वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं का यह भी मानना है कि शुक्रवार को आम नागरिकों का कोई कार्य अधूरा रह जाता है, तो वह सीधे सोमवार तक लंबित हो जाता है। ऐसे में जनता से सीधे जुड़े दफ्तरों – जैसे कलेक्टरेट – को शनिवार को खुला रखना जनहित में हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Naxal Operation: हेलीकॉप्टर से नारायणपुर जिला मुख्यालय ला गए 27 ढेर नक्सलियों के शव, दो DRG जवान भी शहीद