Advertisment

CG Police Meeting News: DGP अरुण देव गौतम ने बुलाई आपात बैठक, 3 घंटे की चर्चा में दिए बड़े निर्देश, सभी IG-SSP हुए शामिल

CG Police Meeting News: DGP अरुण देव गौतम ने कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी में आपात बैठक बुलाई। चाकूबाजी रोकने सख्त आदेश, DSP स्तर के अधिकारी खुद फील्ड में जाकर करेंगे निगरानी।

author-image
Shashank Kumar
CG Police Meeting News

CG Police Meeting News

हाइलाइट्स 

  • चाकूबाजी पर जीरो टॉलरेंस नीति

  • DSP अधिकारी खुद करेंगे फील्ड विजिट

  • पुलिस बैठक में 3 घंटे चर्चा

Advertisment

CG Police Meeting News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के DGP अरुण देव गौतम ने कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami Holiday) की छुट्टी के दिन सभी पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। यह बैठक पुराने PHQ के इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस हॉल (Intelligence Conference Hall Raipur) में करीब 3 घंटे तक चली।

बैठक में सभी रेंज के IG, SSP और SP (Police Officials Video Conferencing) के जरिए शामिल हुए। इस दौरान DGP ने प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order in Chhattisgarh) की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।

चाकूबाजी पर सख्ती, बदमाशों पर कड़ी निगरानी का आदेश

बैठक CG Police Meeting) में सबसे अहम मुद्दा चाकूबाजी (Knife Attack Incidents in Raipur-Bilaspur) का रहा। DGP अरुण देव गौतम ने साफ निर्देश दिए कि प्रदेश में हो रही चाकूबाजी की घटनाओं पर तुरंत रोक लगाई जाए।

Advertisment

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुराने बदमाशों और चाकूबाजों पर विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही, हर जिले से इस समस्या को रोकने के लिए एक्शन प्लान (Action Plan Against Criminals) बनाकर पेश करने के आदेश दिए।

DSP स्तर के अधिकारी जाएंगे फील्ड में

DGP ने कहा कि रायपुर और बिलासपुर रेंज इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इसलिए अब DSP स्तर के अधिकारी (DSP Officers in Field Duty) खुद फील्ड में जाकर निगरानी करेंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि फील्ड विजिट नियमित रूप से हो और हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लिया जाए।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन सकता है, रायपुर में छाए रहेंगे बादल

Advertisment

बैठक में शामिल रहे पुलिस के बड़े अधिकारी

इस अहम बैठक में ADG इंटेलिजेंस अमित कुमार (ADG Intelligence Chhattisgarh), IG रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा (IG Raipur Range) समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक का फोकस प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना और जनता में पुलिस पर भरोसा बढ़ाना रहा।

ये भी पढ़ें:  CG Education: टी संवर्ग के प्राचार्यों की पोस्टिंग काउंसलिंग 20 अगस्त से, लंबे इंतजार के बाद 844 प्राचार्यों को बुलावा

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
Chhattisgarh Police News Knife attack in Raipur Chhattisgarh law and order CG Police Meeting News DGP Arun Dev Gautam Chhattisgarh Police Emergency Meeting Law and Order Chhattisgarh Police Action Plan Raipur DSP Officers in Field Duty Knife Attack Raipur Bilaspur DSP Field Duty Arun Dev Gautam Orders
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें