Advertisment

CG पुलिस आरक्षक भर्ती अपडेट: दस्‍तावेजों की जांच और फिजिकल टेस्‍ट से वंचित कैंडिडेट्स को फिर से मौका, देखें अगली डेट

Chhattisgarh Police Constable Recruitment Update छत्‍तीसगढ़ में अलग-अलग संभाग के जिलों में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह रायपुर रेंज में भी कैंडिडेट्स के दस्‍तावेजों की जांच और फिजिकल टेस्‍ट

author-image
Sanjeet Kumar
CG Police Constable Bharti

CG Police Constable Bharti

CG Police Constable Bharti: छत्‍तीसगढ़ में अलग-अलग संभाग के जिलों में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह रायपुर रेंज में भी कैंडिडेट्स के दस्‍तावेजों की जांच और फिजिकल टेस्‍ट की प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में कई कैंडिडेट्स ऐसे हैं जो उनको दी गई नियत तारीख पर भर्ती में शामिल नहीं हो पाए हैं। ऐसे वंचिन कैंडिडेट्स को पुलिस विभाग के द्वारा एक और मौका दिया जा रहा है। इसके लिए अगली तारीख की घोषणा कर दी है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक भर्ती (CG Police Constable Bharti) को लेकर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। साथ ही फिजिकल टेस्‍ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित की जा रही है। इस दौरान नियत तारीख में अनुपस्थित कैंडिडेट्स को 7 जनवरी को फिर से बुलाया है। अनुपस्थित कैंडिडेट्स 7 जनवरी 2025 को उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों की जांच कराकर फिजिकल टेस्ट दे सकेंगे।

एसपी रायपुर ने जारी की सूचना

वंचित कैंडिडेट्स (CG Police Constable Bharti) को दोबारा से मौका देने के लिए और फिजिकल टेस्‍ट के लिए अगली तारीख तय कर दी गई है। 7 जनवरी को सभी अनुपस्थित कैंडिडेट्स को मौका दिया जाएगा। इसको लेकर रायपुर पुलिस अधीक्षक की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। इससे वंचित युवाओं को मौका मिलेगा।

रायपुर में 500 पद पर होना है भर्ती

प्रदेश में कुल 5967 पदों पर पुलिस आरक्षक भर्ती (CG Police Constable Bharti) होना है। इसी में शामिल 500 पदों के लिए रायपुर रेंज में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना में फिजिकल टेस्ट चल रहा है। रायपुर के साथ ही दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव, रायगढ़, बिलासपुर, सूरजपुर, जगदलपुर एवं कोंडागांव में भी केंद्र बनाए हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ पुलिस भर्ती अपडेट: दुर्ग, बालोद और बेमेतरा की भर्ती प्रोसेस में दस्‍तावेजों की होगी जांच, नई तारीख जारी

हर दिन 2 हजार युवाओं का टेस्‍ट

जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में पुलिस में भर्ती (CG Police Constable Bharti) के लिए युवाओं ने बड़ी संख्‍या में आवेदन किया है। जहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है और फिजिकल टेस्‍ट हो रहा है। माना में हर दिन औसतन 2 हजार से ज्‍यादा युवा पहुंच रहे हैं। यह प्रक्रिया 6 जनवरी तक जारी रहेगी। इस बीच पहले दस्तावेजों की जांच इसके बाद शारीरिक माप परीक्षण होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, गोला फेक, ऊंची कूद, लंबी कूद समेत अन्य एक्टिविटी कराई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: CG पुलिस भर्ती घोटाला: 3 हजार कैंडिडेट्स के अंकों की गलत तरीके से एंट्री, SP ने की पुष्टि; वन विभाग ने भी शुरू जांच

Advertisment
CG Police Constable CG Police Constable Bharti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें