CG Constable Suicide: छत्तीसगढ़ राजनांदगांव में पुलिस भर्ती में गड़बड़ी के चलते संदेही रहे आरक्षक की आत्महत्या मामले में अब एसआईटी का गठन कर दिया है। एसआईटी अगले 10 दिनों में मामले की जांच करके रिपोर्ट सौंपेगी। रेंज आईजी दीपक झा ने एसआईटी (SIT) का गठन कर एएसपी लेवल के अफसर को नेतृत्व दिया है।
एसआईटी का नेतृत्व मोहला मानपुर एसएसपी देवचरण पटेल को दिया है। वहीं टीम ने बोडला के एसडीओपी अखिलेश कौशिक, चौकी टीआई अश्वनी राठौर व एएसआई द्वारिका प्रसाद लाउने इस टीम में शामिल हैं।
आरक्षक से की गई थी पूछताछ
एसआईटी को रेंज आईजी ने आदेश दिया है। जारी आदेश में जांच (CG Constable Suicide) टीम मामले के हर पहलु पर बारीकी से जांच करेगी। इसी के साथ ही साक्ष्य जुटाएगी। इसके बाद 10 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि पुलिस भर्ती गड़बड़ी मामले में संदेह के बाद आरक्षक (CG Constable Suicide) अनिल रत्नाकर से पूछताछ की। इस पूछताछ के बाद शनिवार की सुबह आरक्षक अनिल ने रामपुर के पास पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद परिजनों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी के साथ ही आरक्षक ने अपनी कलाई में लिखे सुसाइड नोट में गड़बड़ी के लिए अफसरों को जिम्मेदार बताया था। इसको लेकर भी जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती घोटाला अपडेट: कॉन्स्टेबल के फांसी लगाने के बाद 4 आरक्षक, 2 तकनीकी स्टाफ अरेस्ट