/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Poisonous-Liquor-Death.webp)
CG Poisonous Liquor Death
हाइलाइट्स
सक्ती जिले में जहरीली शराब से दो की मौत
शराब कहां से खरीदी अब तक पता नहीं चला
बिलासपुर में महुआ शराब से गई थी 7 जानें
CG Poisonous Liquor Death: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सोमवार, 15 सितंबर को शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई है। शराब पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए। उन्हें सारंगढ़ के अस्पताल ले जाया गया, जहां आधे घंटे में दोनों ने दम तोड़ दिया। मामले में जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जताई जा रही है। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, मनोज कश्यप और सूरज यादव सोमवार, दोपहर 12 बजे बेहोशी की हालत में मिले। आसपास के लोगों ने परिजन को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए दोनों को तत्काल सारंगढ़ के एक अस्पताल लेकर पहुंचे।
डॉक्टर ने इलाज शुरू किया, लेकिन आधे घंटे में दोनों की सांसें थम गई। सूचना मिलते ही सारंगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
महुआ शराब पीने से हुई थी 7 लोगों की मौत
पिछले एक साल की बात करे तो बिलासपुर में जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की मौत हुई थी। जांजगीर-चांपा में 2 दोस्त की जान गई थी। जबकि कोरबा में 3 लोगों की जान चली गई थी।
शराब कहां से खरीदी...नहीं चला पता
सारंगढ़ पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मर्ग कायम कर केस की डायरी बिर्रा थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि युवकों ने कहां से शराब खरीदी थी।
सारंगढ़ थाना प्रभारी कामिल हक ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का खुलासा होगा। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद मौत हुई।
ये भी पढ़ें: CG IFS Transfer: 13 वन अफसरों के तबादले, मनिगावसन रायपुर के सीसीएफ बने, चंदेले को कांकेर का जिम्मा, देखें पूरी लिस्ट
बिलासपुर में जहरीली शराब से हुई थी 7 मौतें
बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी में फरवरी में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें सरपंच का भाई भी शामिल था।
जानकारी के मुताबिक, रामू को खूनी उल्टियां हो रही थीं। खून का थक्का जैसे काला-काला पदार्थ उल्टी के साथ निकल रहा था।
परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद 2 लोगों की और जान चली गई थी। बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन एक दिन बाद ही एक साथ 4 लोगों की मौत और हो गई थी। तब महुआ शराब पीने से मौत की जानकारी मिली थी।
NHM कर्मियों को छत्तीसगढ़ सरकार का अल्टीमेटम: 16 सितंबर तक काम पर नहीं लौटे तो जाएगी नौकरी, 16 हजार पद होंगे खाली
CG Govt ultimatum NHM Workers Strike 2025: छत्तीसगढ़ में आंदोलन कर रहे NHM संविदा कर्मियों को सरकार ने अल्टीमेटम दिया है। कहा गया है कि यदि NHM कर्मी 16 सितंबर तक काम पर नहीं लौटे तो उनकी सीटें शून्य मान ली जाएंगी। इससे 16 हजार NHM कर्मियों के पद खाली हो जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Govt-ultimatum-NHM-Workers.webp)
चैनल से जुड़ें