CG Picnic Accident: छत्तीसगढ़ कोरबा में बड़ा हादसा हो गया है, जहां पिकनिक मनाकर लौट रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई। इस हादसे में एक मासूम की मौत हो गई। जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पिकअप अचानक से घुमानीडांड के हरमोड के पास अचानक से अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इस हादसे में 25 घायलों के साथ ही इनमें से सात लोगों की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार बनखेता ग्राम पंचायत के आश्रित (CG Picnic Accident) गांव कांसामार से ग्रामीण पिकनिक मनाने के लिए गए थे। वे पिकनिक मनाने एक पिकअप वाहन से बुका गए थे। पिकअप में कुल 25 ग्रामीण बैठे हुए थे। पिकनिक से वापस लौटते वक्त बागों थाना क्षेत्र के जटगा चौकी की घुमानीडांड के हरमोड के पास पिकअप ड्राइवर को झपकी आ गई। तभी अचानक से पिकअप अनियंत्रित हो गई और पलट गई।
पिकअप सवार 25 लोग घायल
इस सड़क हादसे में एक बच्चे की दबकर मौत हो गई। मासूम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद उसे मृत (CG Picnic Accident) घोषित कर दिया। पिकअप के पलटने से 25 लोग घायल हो गए, इन लोगों में सात लोगों की हालत गंभीर है। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
घंटों बाद महिला बीएमओ पहुंची अस्पताल
घायलों (CG Picnic Accident) को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां मौके पर डॉक्टर ही मौजूद नहीं थे। ऐसे में घायल घंटो तक तड़पते रहे। मरीजों की घटना की जानकारी बीएमओ को दी गई। जहां घंटों बाद महिला बीएमओ अस्पताल पहुंची। इसके बाद घायलों का इलाज शुरू हो सका।
ये खबर भी पढ़ें: पखांजूर में धान का परिवहन नहीं: खरीदी बंद होने से बढ़ी किसानों की चिंता; सहकारी कर्मचारी संघ कांकेर ने किया था आह्वान
घटना की जांच की जा रही है
इस हादसे में एडिशनल एसपी कटघोरा नेहा वर्मा ने जानकारी दी कि सभी घायलों (CG Picnic Accident) को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। इसमें पुलिस ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की है। इस हादसे में एक मासूम ने दम तोड़ दिया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें: Free Aadhaar Update: इस तारीख तक फ्री में अपडेट कर लें अपना आधार कार्ड, लेट हुए तो तो देना होगा चार्ज