Advertisment

इंस्‍पेक्‍टर ने खुद को मारी गोली: नवा रायपुर PHQ में कंपनी कंमांडर ने खुदकुशी की, 22वीं बटालियन में थे पदस्‍थ

CG Inspector Shot Himself: इंस्‍पेक्‍टर ने खुद को मारी गोली, नवा रायपुर PHQ में Inspector ने खुदकुशी की, 22वीं बटालियन में थे पदस्‍थ

author-image
Sanjeet Kumar
CG Inspector Suicide Case। PHQ inspector shot himself

CG Inspector Suicide Case

CG Inspector Shot Himself: छत्‍तीसगढ़ रायपुर पुलिस मुख्‍यालय में एक इंस्‍पेक्‍टर ने खुद को गोली मार ली है। कंपनी कंमांडर 22वीं बटालियन में पदस्‍थ थे। इंस्‍पेक्‍टर ने खुदकुशी क्‍यों की, इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो सका है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे हैं। मामला राखी थाना इलाके का है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

Advertisment

रायपुर PHQ में पदस्‍थ कंपनी कमांडर (इंस्‍पेक्‍टर) ने खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या (CG Inspector Shot Himself) कर ली। इस घटना से पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलते ही पीएचक्यू के अफसर मौके पर पहुंचे। मृतक इंस्‍पेक्‍टर अनिल सिंह दुर्ग के रहने वाले थे। अनिल सिंह CAF की 14वीं बटालियन में कंपनी कमांडर थे। नया रायपुर स्थित पीएचक्यू के गेट नं-3 में तैनाती थी।

ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली

कंपनी कमांडर अनिल सिंह गहरवार ने पीएचक्‍यू (CG Inspector Shot Himself) गेट नं-3 में ड्यूटी पर थे, तभी खुद को अपनी सर्विस रायफल से गोली मार ली। आवाज सुनते ही आसपास के पुलिसकर्मी पहुंचे। वहीं मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचे।  इंस्‍पेक्‍टर ने खुद को गोली क्‍यों मारी, इसकी वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में पुष्‍पा 2 का विरोध: विवादों में घिरी फिल्‍म के सीन्‍स पर श्रीराम सेना की आपत्ति, कोर्ट जाने की तैयारी

Advertisment
CG Inspector Suicide Case CG PHQ raipur phq PHQ inspector shot himself PHQ company commander
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें