हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में सातों सीटों पर मतदान पूरा
-
प्रदेश में 67.33% हुआ मतदान
-
2019 में 70.87% हुआ था मतदान
CG Phase 3 Voting: छत्तीसगढ़ में आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सातों सीटों पर मतदान हो चुका है. प्रदेश में आज रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हुई है. प्रदेश में 71.6% मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान सरगुजा में 78.78 % हुआ. तो वहीं सबसे कम वोटिंग बिलासपुर में 63.95 % हुई. हालांकि अभी मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है. इसी के साथ 168 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला EVM में कैद हो गई है. आपको बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सातों सीटों पर 70.87% मतदान हुआ था.
साल 2024 में 71.6% मतदान
बिलासपुर में 63.95 %
दुर्ग में 72.29 %
जांजगीर चांपा 65.92 %
कोरबा में 75.56 %
रायगढ़ में 78.43 %
रायपुर में 66.02 %
सरगुजा में 78.78 %
साल 2019 में 70.87% मतदान
बिलासपुर में 64.20 %
दुर्ग में 71.52 %
जांजगीर चांपा 65.23 %
कोरबा में 74.07 %
रायगढ़ में 76.96 %
रायपुर में 65.91 %
सरगुजा में 75.60 %
आज छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर मतदान के बाद प्रदेश के सभी 11 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. पहले और दूसरे चरण की 4 लोकसभा सीटों बस्तर, कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में वोटिंग हो चुकी है. बस्तर, कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में साल 2019 की अपेक्षा ज्यादा मतदान हुआ है.
4 सीटों पर 2024 में मतदान
बस्तर- 68.30 %
कांकेर- 76.24 %
महासमुंद- 75.02 %
राजनांदगांव- 77.42 %
4 सीटों पर 2019 मतदान
बस्तर- 66.04 %
कांकेर- 74.27 %
महासमुंद- 74.51 %
राजनांदगांव- 76.04 %
बस्तर, कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में साल 2019 की तुलना में ज्यादा मतदान हुआ है. आंकड़ों में देखें तो बस्तर में 2.26, कांकेर में 1.97, महासमुंद में .51 और राजनांदगांव में 1.38 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है. सभी मतदान दल वापस आने के बाद 2019 की तुलना 2024 में लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ा है.
छत्तीसगढ़ में परसेप्शन है कि विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत बढ़े तो राज्य सरकार को टेंशन हो जाती है. वहीं लोकसभा में वोटिंग प्रतिशत बढ़ता है तो बीजेपी को फायदा मिलता है. ऐसे में इस बार भी पहले और दूसरे और तीसरे चरण में मतदान बढ़ा है.
यह भी पढ़ें: रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ा फर्जी मतदाता: कांग्रेसियों ने अधिकारियों पर लगा दिया ये बड़ा आरोप