CG Phase 2 Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान रायपुर उत्तर विधानसभा सीट की कमान महिलाओं के हाथों में है। इस सीट पर पर्यवेक्षक से लेकर मतदान कर्मी तक सभी महिलाएं हैं।
804 महिलाओं को सौंपी जिम्मेदारी
रायपुर जिले के अधिकारियों ने बताया कि भारत में यह पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन का भार महिलाओं पर होगा। उन्होंने बताया, “ इस सीट पर 201 मतदान केंद्र हैं और सभी संगवारी बूथ हैं।
इस कार्य के लिए प्रत्यक्ष रूप से 804 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है और लगभग 200 महिलाएं आरक्षित रखी गई हैं।”
सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं पर
अधिकारियों ने बताया कि इस विधानसभा सीट की पर्यवेक्षक भी एक महिला आईएएस अधिकारी विमला आर हैं तथा उनकी ‘लायजनिंग’ अधिकारी भी महिला ही हैं। वहीं अधिकांश बूथों में सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं के ही जिम्मे हैं।
201 बूथों में महिला पीठासीन अधिकारी
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता जब मतदान केंद्र में प्रवेश करेंगे तो मतदाता पर्ची जांच करने से लेकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने और ऊंगली में स्याही लगाने का काम पूरी तरह महिलाओं के जिम्मे में होगा।
अधिकारियों ने बताया कि 201 बूथों में इतनी ही महिला पीठासीन अधिकारी होंगी और 603 मतदान अधिकारी होंगी। उन्होंने बताया कि रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात 1010 है अर्थात प्रत्येक हजार पुरुष पर 1010 महिलाएं हैं।
अंतिम चरण का मतदान जारी
रायपुर उत्तर और रायपुर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र उन 70 सीटों में हैं जहां दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। राज्य की 90 विधानसभा की 20 सीटों पर पहले चरण में सात नवंबर को मतदान हुआ था।
ये भी पढ़ें:
Anti Aging Superfoods: अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड, शरीर में कोलेजन होगा बूस्ट
AUS vs SA: आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता मुकाबला, 19 को फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत
CG Election 2023, CG Election 2023 Voting Live Updates, CG Politics, CG Voting Live Updates, CG Assembly Elections 2023, सीजी चुनाव 2023, सीजी चुनाव 2023 वोटिंग लाइव अपडेट, सीजी राजनीति, सीजी वोटिंग लाइव अपडेट, सीजी विधानसभा चुनाव 2023