Advertisment

वाड्रफनगर जनपद में PF घोटाला: 83 कर्मचारियों के खाते से उड़ाए 12 लाख रुपये, कम्प्यूटर ऑपरेटर और लेखापाल गिरफ्तार

CG PF Fraud: छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर जनपद पंचायत में 12 लाख रुपये का PF घोटाला सामने आया है। कम्प्यूटर ऑपरेटर और लेखापाल ने मिलकर कर्मचारियों की PF राशि का गबन किया, जिसे अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Shashank Kumar
CG PF Fraud

CG PF Fraud

CG PF Fraud: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले स्थित वाड्रफनगर जनपद पंचायत (Wadrafnagar Janpad Panchayat) में एक बड़ा प्रोविडेंट फंड घोटाला (PF Scam in Chhattisgarh) सामने आया है। यहां कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर और लेखापाल (Computer Operator & Accountant) ने मिलकर करीब 12 लाख रुपये की राशि का गबन (embezzlement) कर डाला। यह रकम 83 कर्मचारियों के PF खातों (Provident Fund Accounts) से निकालकर लेखापाल की पत्नी के व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर की गई।

Advertisment

सीईओ की सख्त पहल पर हुई कार्रवाई

घोटाले (CG PF Fraud) का खुलासा तब हुआ जब जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निज़ामुद्दीन खान (CEO Nizamuddin Khan) ने संदेह के आधार पर रिकॉर्ड की जांच करवाई। उसके बाद उन्होंने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत आरोपी लेखापाल और कम्प्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार (Arrested for PF Fraud) कर लिया।

पत्नी के खाते में भेजे गए पैसे

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर ने PF की रकम सीधे अपनी पत्नी के बैंक अकाउंट (Wife’s Bank Account) में ट्रांसफर की और फिर इसका उपयोग ऑनलाइन मार्केटिंग व ट्रेडिंग (Online Trading and Marketing) में कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गबन में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  Raipur Police: रायपुर पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा आदेश; अगर नहीं किया ये काम तो लगेगा जुर्माना, होगी विभागीय कार्रवाई

Advertisment

PF घोटालों पर सरकार का सख्त रुख जरूरी

यह मामला न सिर्फ कर्मचारियों के भविष्य निधि को लेकर गंभीर सवाल उठाता है, बल्कि जनपद स्तर की वित्तीय पारदर्शिता (financial transparency at local level) पर भी चिंता पैदा करता है। अब जरूरत है कि सरकार और प्रशासन इस तरह के मामलों में सख्त निगरानी (Strict Surveillance) और डिजिटल ऑडिटिंग (Digital Auditing of PF Funds) लागू करे।

ये भी पढ़ें:  CG IAS Transfer List: छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों को नए जिलों में मिली जिम्मेदारी, नम्रता जैन बनीं रायपुर की अपर कलेक्टर

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Advertisment
Wadrafnagar PF Scam 2025 Chhattisgarh PF Fraud Janpad Panchayat Fraud News PF Ghotala Chhattisgarh Wadrafnagar Accountant Arrested Provident Fund Scam Chhattisgarh PF Fraud Police Action Employee PF Misuse CG PF Fraud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें