Advertisment

Chhattisgarh Pensioners: लंबित मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी में पेंशनर्स, पीएम मोदी को पत्र लिखकर करेंगे शुरुआत

Chhattisgarh Pensioners meeting protest letter post: छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड कर्मचारियों का सब्र अब जवाब देने लगा है। अपनी मांगों को लेकर अब ये लोग सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाने वाले हैं। राजधानी रायपुर में हुई एक बड़ी बैठक में यह फैसला लिया गया कि पेंशनर्स की लंबित समस्याओं को लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री को पत्र भेजा जाएगा।

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Pensioners

Chhattisgarh Pensioners

Chhattisgarh Pensioners: छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड कर्मचारियों का सब्र अब जवाब देने लगा है। अपनी मांगों को लेकर अब ये लोग सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाने वाले हैं। राजधानी रायपुर में हुई एक बड़ी बैठक में यह फैसला लिया गया कि पेंशनर्स (Chhattisgarh Pensioners) की लंबित समस्याओं को लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री को पत्र भेजा जाएगा।

Advertisment

राजपत्रित अधिकारी संघ कार्यालय, शंकर नगर रायपुर में हुई इस बैठक में प्रदेशभर से पेंशनर्स और कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि जुटे। सभी का एक ही कहना था – अब और इंतजार नहीं किया जा सकता।

क्या हैं पेंशनर्स की बड़ी मांगें?

महंगाई राहत देने में मध्यप्रदेश की सहमति की शर्त (धारा 49(6)) को खत्म किया जाए।

एरियर और महंगाई भत्ता केंद्र सरकार की तरह दिया जाए।

जो पेंशन के मामले लटके हुए हैं, उन्हें जल्द निपटाया जाए।

रिटायरमेंट के दिन ही सारा पैसा मिल जाए, ये सुनिश्चित किया जाए।

इलाज के लिए कम से कम 10 लाख तक की कैशलेस मेडिकल सुविधा मिले, वो भी हर सरकारी मान्यता प्राप्त अस्पताल में।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: PM Modi Warning BJP Leaders Controversy: ऑपरेशन सिंदूर पर बयानबाजी से नाराज PM मोदी, बीजेपी नेताओं को दी सख्त नसीहत

आक्रोशित पेंशनर्स, सरकार को चेताया

बैठक में पेंशनर्स ने साफ कहा कि वे सालों से अपनी वाजिब (Chhattisgarh Pensioners) मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हो रही। फेडरेशन संयोजक कमल वर्मा ने जानकारी दी कि हमने उम्रभर सरकार की सेवा की है, अब हमारे हक की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर बात नहीं सुनी गई, तो हम आंदोलन करेंगे। इस अहम बैठक में पेंशनर्स फोरम के बी. पी. शर्मा, आर. के. रिछारिया, चेतन भारती, यशवंत देवान, कौशल वर्मा, उमेश मुदलियार, पंकज पांडेय और आर. एन. नायक जैसे दिग्गज शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: CG Teachers Promotion Cancelled: बेमेतरा में प्रधान पाठकों की पदोन्‍नति में हेराफेरी, डीईओ ने रद्द की पूरी सूची

Advertisment

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

pm narendra modi CG pensioners meeting CG pensioners protest pending demand letter post
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें