Advertisment

CG में पेंशनर्स को DR का तोहफा: छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने पेंशनर्स की महंगाई राहत बढ़ाई, 01 मार्च से मिलेगी बढ़ी पेंशन

CG Pensioners DR Hike: छत्तीसगढ़ सरकार ने पेंशनर्स को बड़ी राहत देते हुए सातवें वेतनमान के तहत महंगाई राहत दर को बढ़ाकर 53% कर दिया है। यह नई दरें 1 मार्च 2025 से लागू होंगी। सीएम विष्णुदेव साय ने आदेश जारी किए। cg-pensioners-dr-hike-2025-chhattisgarh-sarkari-pensioners-dearness-relief-hike-hindi-news-azx

author-image
Ashi sharma
CG Pensioners DR Hike

CG Pensioners DR Hike

CG Pensioners DR Hike: छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार ने राज्य के पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई राहत की दर में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

Advertisment

 53% की गई महंगाई राहत दर

राज्य वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत की दर 50% से बढ़ाकर 53% कर दी गई है। इस बढ़ोतरी का लंबे समय से इंतजार था और अब इसका सीधा लाभ राज्य के हजारों पेंशनभोगियों को मिलेगा।

1 मार्च 2025 से लागू होंगी नई दरें

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार बढ़ी हुई महंगाई राहत दर एक मार्च 2025 से लागू होगी। इसका सीधा लाभ राज्य के हजारों पेंशनभोगियों को मिलेगा। यह फैसला महंगाई की बढ़ती दर को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि पेंशनभोगियों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।

यह भी पढ़ें- CG Weather Update: मानसून की रफ्तार धीमी, छत्तीसगढ़ में बढ़ा तापमान, 4 डिग्री तक की उछाल

Advertisment

CM विष्णुदेव साय ने दिए आदेश

सीएम साय ने इस निर्णय को मंजूरी देते हुए संबंधित विभागों को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत सभी पात्र पेंशनभोगियों को बढ़ी हुई दर के अनुसार महंगाई राहत दी जाएगी।

क्या है महंगाई राहत (Dearness Relief)?

महंगाई राहत वह अतिरिक्त राशि होती है जो पेंशनर्स को मूल पेंशन पर महंगाई के प्रभाव को संतुलित करने के लिए दी जाती है। यह केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग दरों पर समय-समय पर तय की जाती है। 53% की नई दर से राज्य के पेंशनर्स को मासिक पेंशन में अच्छा इज़ाफा देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें- CG Tomato Price Hike: बारिश ने बरबाद की फसल, आसमान छूने लगे टमाटर के दाम, इन सब्जियों की भी बढ़ेंगी कीमतें!

Advertisment
सातवां वेतनमान 7th Pay Commission pension Chhattisgarh pensioners news Dearness Relief increased Sai government decision 53 percent DR pensioners benefits 2025 छत्तीसगढ़ पेंशनर्स खबर महंगाई राहत बढ़ी साय सरकार फैसला 53 प्रतिशत डीआर पेंशन महंगाई राहत 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें