CG Pensioners DA Hike: छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकायों के पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि की है।
नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने सातवें वेतनमान के तहत पेंशन पाने वालों की महंगाई राहत में चार प्रतिशत और छटवें वेतनमान के पेंशनर्स के महंगाई राहत में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगी।
यह भी पढ़ें: CG में निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर: इस दिन से पहले खत्म हो जाएगा इलेक्शन, आचार संहिता कब होगा लागू?
मंत्रालय से आदेश जारी
मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव की मंजूरी के बाद आज विभाग ने मंत्रालय से इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।
महंगाई राहत में वृद्धि के बाद सातवें वेतनमान के पेंशनर्स को 50 प्रतिशत और छटवें वेतनमान के पेंशनर्स को 239 प्रतिशत महंगाई राहत मिलेगी।
इससे पहले सातवें वेतनमान के पेंशनर्स को 46 प्रतिशत और छटवें वेतनमान के पेंशनर्स को 230 प्रतिशत महंगाई राहत मिल रही थी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में चमत्कारी नगाड़ा: संकट आने पर खुद से बजेगा, अपनी जगह से हिलेगा नहीं, ये गलती की तो होगा विनाश!