Advertisment

CG में मालगाड़ी डिरेल अपडेट: पेंड्रा के खोंगसरा-भनवारटंक स्‍टेशन पर ट्रैफिक बहाल; इस रूट पर रेल की आवाजाही फिर से शुरू

CG Goods Train Derail Root Started: CG में मालगाड़ी डिरेल मामला ट्रैफिक बहाल; रेल की आवाजाही शुरू,

author-image
Sanjeet Kumar
CG Goods Train Derail Root Started

CG Goods Train Derail Root Started

CG Goods Train Derail Root Started: छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 26 नवंबर को माल गाड़ी डिरेल हो गई थी। ट्रेन के 23 डिब्‍बे पटरी से उतरकर पलट गए थे। इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया था। आज 27 नवंबर को दिनभर मरम्‍मत का काम किया गया।  शाम के बाद इस रूट को बहाल कर ट्रेनों की आवाजाही दोनों ओर से शुरू कर दी गई है।

Advertisment

इसको लेकर रेलवे ने जानकारी दी कि हादसे के बाद डाउन (CG Goods Train Derail Root Started) लाइन में सुधार का काम किया गया, वह अब पूरा हो गया। उन्‍होंने बताया कि डाउन लाइन से अप-डाउन दोनों ओर से रेल यातायात चल रहा है। अप लाइन में रेस्टोरेशन व सुधार कार्य चल रहा है। इसे जल्द ठीक कर दिया जाएगा।

इन ट्रेनों के चलने पर संशय

ट्रेन हादसे के बाद 18258 चिरमिरी-बिलासपुर (CG Goods Train Derail Root Started) एक्सप्रेस के चलने पर संशय है। इसी तरह 18257 बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस और 18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस व 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस के आवागमन को लेकर क्‍लीयर नहीं हो सका था। हालांकि इस मारे में रेलवे की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी एकत्रित कर ही यात्रा करें।

ये खबर भी पढ़ें: CG: राजनादगांव में हुई अनोखी सगाई, कपल ने एक-दूसरे को अंगूठी के साथ पहनाए हेलमेट

Advertisment

23 डिब्‍बे पटरी से उतर गए थे

Chhattisgarh Train Accident: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार 26 नवंबर को कोयले से भरी एक मालगाड़ी पटरी (CG Goods Train Derail Root Started) से उतर गई। 23 डिब्बे पटरी से उतर गए। 5 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। हादसा भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त हुआ जब मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी। पढ़ें पूरी खबर...

ये खबर भी पढ़ें: हरियाणा के पानीपत में ब्रा पहनकर बाजार में रील बनाते युवक की लोगों ने की पिटाई

CG Train Accident CG Goods Train Derail Started Pendra Goods train derail pendra railway track repaired
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें