Advertisment

CG PDS News:छत्तीसगढ़ के राशनकार्डधारकों के लिए बड़ी राहत, 20 जुलाई तक मिलेगा 3 महीने का एकमुश्त चावल, लेकिन ये समस्या..

CG PDS News: छत्तीसगढ़ सरकार ने राशनकार्डधारकों को बड़ी राहत दी है। 20 जुलाई तक एकमुश्त तीन महीने का राशन मिलेगा। हालांकि, OTP, फिंगरप्रिंट और सर्वर की दिक्कतें वितरण को प्रभावित कर रही हैं।

author-image
Shashank Kumar
CG PDS News

CG PDS News

CG PDS News: छत्तीसगढ़ के राशनकार्ड धारकों (Public Distribution System) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खाद्य विभाग ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि 20 जुलाई तक प्रदेश में एकमुश्त तीन महीने का राशन वितरण करने की अनुमति दी जाए।

Advertisment

विभाग द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया है कि लगभग 3.41 करोड़ बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन किए जाने हैं, लेकिन मशीन रिप्लेसमेंट और तकनीकी कारणों से इसमें देरी हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार जल्द ही अनुमति दे देगी, जिससे 20 जुलाई तक सभी लाभार्थियों को चावल का कोटा मिल सकेगा।

[caption id="attachment_845051" align="alignnone" width="1071"]CG PDS News CG PDS News[/caption]

राशन वितरण की व्यवस्था बनी चुनौती

तीन महीने का राशन (Public Distribution System) एक साथ देने के फैसले से उपभोक्ताओं को लाभ तो मिल रहा है, लेकिन व्यवस्था में कई खामियां भी उजागर हो रही हैं। राज्यभर की राशन दुकानों में हर दिन लंबी कतारें लग रही हैं। OTP न आना, फिंगरप्रिंट न मिलना और सर्वर डाउन रहना ऐसी समस्याएं हैं जिनकी वजह से उपभोक्ताओं को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। कई बार तो दिनभर में केवल 20 से 25 लोगों को ही राशन मिल पा रहा है।

Advertisment

राशन दुकानों पर भीड़ और अव्यवस्था

जैसे ही राशन दुकानों के गेट खुलते हैं, लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। कई दुकानदार भी इस भीड़ को संभाल नहीं पा रहे हैं और कई जगहों पर दरवाजे तक नहीं खोले जा रहे। इन हालातों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। धक्का-मुक्की, झगड़े और अफरा-तफरी की स्थिति के चलते कई जिलों में पुलिस बल को तैनात करना पड़ रहा है।

[caption id="attachment_845046" align="alignnone" width="1067"]CG PDS News CG PDS News[/caption]

डिजिटल सिस्टम बना परेशानी की जड़

डिजिटल बायोमेट्रिक सिस्टम को पारदर्शिता के लिए लाया गया था, लेकिन OTP आधारित प्रणाली और कमजोर सर्वर की वजह से इसका असर उल्टा हो रहा है। उपभोक्ता सुबह से कतार में खड़े रहते हैं, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

Advertisment

सरकार और प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती

जहां एक ओर सरकार ने एकमुश्त राशन वितरण का फैसला लेकर जनहित में बड़ा कदम उठाया है, वहीं दूसरी ओर व्यवस्था की खामियों को ठीक करना भी प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। यदि तकनीकी दिक्कतों को जल्द नहीं सुधारा गया, तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Red Carpet Fashion Show: दुर्ग में छत्तीसगढ़ का पहला रेड कार्पेट फैशन शो, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बढ़ाई शोभा

राहत के बीच सख्त निगरानी और सुधार की जरूरत

एकमुश्त राशन वितरण से जहां लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिल सकता है, वहीं तकनीकी समस्याओं ने इस राहत को चिंता में बदल दिया है। आवश्यकता है कि OTP, सर्वर और बायोमेट्रिक सिस्टम को दुरुस्त किया जाए ताकि वितरण प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके और हर जरूरतमंद को समय पर राशन मिल सके।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर मानसून सक्रिय, अगले एक सप्ताह तक बारिश के आसार, 33 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
CG PDS News Chhattisgarh Ration Distribution 3 Month Ration OTP Problem Ration Card Chhattisgarh Chhattisgarh Ration News Ration Distribution Delay
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें