Advertisment

CG पटवारियों का बहिष्‍कार: ऑनलाइन काम नहीं करेंगे पटवारी, राजस्‍व के डिजिटल कार्य प्रभावित; धान खरीदी पर भी असर

Chhattisgarh Patwari Online Work Boycott Impact Update; राजस्व विभाग के मैदानी कामकाज में आज में संकट गहरा सकता है. आश्वासनों के बावजूद बीत छह माह से पटवारी कार्यालयों में तकनीकी संसाधन मुहैया नहीं कराए जाने के खिलाफ

author-image
Sanjeet Kumar
CG Patwari Strike Update

CG Patwari Strike Update

CG Patwari Strike Update: छत्‍तीसगढ़ में अब पटवारियों ने मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांगों को लेकर संगठन अड़ गया है। आज यानी 16 दिसंबर को प्रदेश के पटवारियों ने ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया है। उनके विरोध में राजस्व संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसका असर विभाग के मैदानी कामकाज पर भी हुआ है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1868577829522489356

पटवारियों (CG Patwari Strike Update) की मांग थी कि 15 दिसंबर तक संसाधन मुहैया कराया जाए, लेकिन यह व्‍यवस्‍था सरकार के द्वारा नहीं की गई। इसके विरोध में पटवारियों ने ऑनलाइन काम का बहिष्‍कार कर दिया है। इससे राजस्‍व संबंधी ऑनलाइन काम प्रभावित हो रहे हैं।

छह माह से की जा रही मांग

राजस्व विभाग के मैदानी कामकाज पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सरकार और मंत्री के आश्‍वासन के बाद भी पिछले छह माह से पटवारी (CG Patwari Strike Update) कार्यालयों में तकनीकी संसाधन उपलब्‍ध नहीं कराए गए हैं। इससे ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार पटवारियों ने शुरू कर दिया है।

पहले चेतावनी दे चुका था पटवारी संघ

CG Rajasv Patwari Sangh

राजस्व पटवारी संघ (CG Patwari Strike Update) ने ऑनलाइन कार्यों के लिए संसाधन मुहैया कराने की मांग की थी। मांग पूरी नहीं होने पर पटवारी संघ ने 15 दिसंबर तक व्‍यवस्‍था करने का अल्‍टीमेटम दिया था। इसके बाद भी इस ओर ध्‍यान नहीं दिया गया। इससे आक्रोशित पटवारियों ने आज से ऑनलाइन कामों का विरोध शुरू कर दिया है।

Advertisment

किसानों को होगी सबसे ज्‍यादा परेशानी

इधर प्रदेश में धान खरीदी की जा रही है। ऐसे में किसानों के खातों में यदि कोई समस्‍या या कोई त्रुटि होती है तो उसमें सुधार ऑनलाइन ही किया जाएगा। ऐसे में पटवारी संघ के बहिष्‍कार के चलते ये काम नहीं हो सकेंगे। इससे किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं धान खरीदी पर भी संकट हो सकता है, क्‍योंकि किसानों को कई तरह की समस्‍या होती है, जिनका समाधान पटवारियों के द्वारा ही किया जाता है।

इन प्रमुख कामों पर पड़ेगा ज्‍यादा असर

पटवारियों के बहिष्‍कार से प्रदेश में रजिस्ट्री के कामों पर असर पड़ेगा। इसके अलावा भुइयां (CG Patwari Strike Update) के काम भी प्रभावित होंगे। ऐसे में जमीन संबंधी कई काम ठप हो सकते हैं। इधर किसान अपने खातों में सुधार के लिए पटवारियों पर निर्भर हैं। ऐसे में किसानों की परेशानी बढ़ सकती है। भुईयां के जरिए ऑनलाइन किए गए राजस्व से संबंधित कार्यों में कृषि संगणना और फसल कटाई प्रयोग से संबंधित काम होते हैं। इनमें अधिकतर काम ऑनलाइन ऐप के माध्‍यम से होते हैं।

9 दिसंबर से जारी है चरणबद्ध आंदोलन

छत्‍तीसगढ़ में पटवारी संघ (CG Patwari Strike Update) ने 9 दिसंबर को काली पट्टी बांधकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की थी। इसी के साथ ही 15 दिसंबर तक व्‍यवस्‍था करने की चेतावनी भी दी थी। लेकिन इस ओर सरकार के द्वारा ध्‍यान नहीं दिया गया। इसके चलते 16 दिसंबर से राजस्‍व पटवारी संघ ने ऑनलाइन कामों का बहिष्‍कार शुरू कर दिया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: राजनांदगांव में धान खरीदी पर संकट: उपार्जन केंद्रों से उपज का उठाव नहीं, 19 दिसंबर से बंद हो जाएंगे सेंटर्स

CG Online Work Boycott Chhattisgarh Patwari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें