CG Patwari Attack: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जतरों गांव से एक चौंकाने (CG Patwari Attack) वाली घटना सामने आई है, जहां शासकीय काम कर रहे एक पटवारी पर सीमांकन के दौरान हमला कर दिया गया। हमलावरों ने ईंट से वार करते हुए पटवारी को जान से मारने की धमकी भी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटवारी (CG Patwari Attack) सरकारी भूमि पर आंगनबाड़ी केंद्र के लिए स्थल चिन्हांकन करने के लिए पहुंचे थे। यह कार्य सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त शिकायत के निराकरण की प्रक्रिया का हिस्सा था।
पिता-पुत्र ने किया पटवारी पर हमला
सीमांकन के दौरान गांव के ही एक पिता-पुत्र ने पटवारी पर हमला कर दिया। आरोपियों ने ईंट से पटवारी के सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गए। हमले के बाद पटवारी ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: सरगुजा में सड़क हादसा: घर से इलाज कराने बाइक से जा रहे परिवार को कार ने मारी टक्कर, मासूम समेत 3 की मौत
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather: इन 12 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कुछ हिस्सों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले