Advertisment

बलरामपुर में पटवारी पर हमला: जमीन का सीमांकन करने गए तो पिता-पुत्र ने की मारपीट, शिकायत का समाधान करने गए थे पटवारी

Chhattisgarh Balrampur Patwari Attack Case Update छत्‍तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जतरों गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शासकीय काम कर रहे एक पटवारी पर सीमांकन के दौरान हमला कर दिया गया।

author-image
Sanjeet Kumar
bhopal love jihad new case

bhopal love jihad new caseNEWS

CG Patwari Attack: छत्‍तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जतरों गांव से एक चौंकाने (CG Patwari Attack) वाली घटना सामने आई है, जहां शासकीय काम कर रहे एक पटवारी पर सीमांकन के दौरान हमला कर दिया गया। हमलावरों ने ईंट से वार करते हुए पटवारी को जान से मारने की धमकी भी दी।

Advertisment

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटवारी (CG Patwari Attack) सरकारी भूमि पर आंगनबाड़ी केंद्र के लिए स्थल चिन्हांकन करने के लिए पहुंचे थे। यह कार्य सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त शिकायत के निराकरण की प्रक्रिया का हिस्सा था।

पिता-पुत्र ने किया पटवारी पर हमला

सीमांकन के दौरान गांव के ही एक पिता-पुत्र ने पटवारी पर हमला कर दिया। आरोपियों ने ईंट से पटवारी के सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गए। हमले के बाद पटवारी ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: सरगुजा में सड़क हादसा: घर से इलाज कराने बाइक से जा रहे परिवार को कार ने मारी टक्‍कर, मासूम समेत 3 की मौत 

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Weather: इन 12 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कुछ हिस्सों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले

Chhattisgarh balrampur news Patwari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें