Patthalgaon Murder Case: जशपुर (Jashpur) जिले के पत्थलगांव (Patthalgaon) के कांसाबेल थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक मामूली विवाद ने जान ले ली। जानकारी के अनुसार, अगबाधार गांव में 12 अगस्त को मृतक पूषा राम और उसके सौतेले पिता बटुल राम के बीच झगड़ा हो गया।
यह भी पढ़ें: दुर्ग रेलवे स्टेशन से लापता हुआ था 18 माह का मासूम: तमिलनाडु से सकुशल बरामद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शराब पिलाने पर हुआ विवाद
पुलिस के मुताबिक, मृतक पूषा राम ने अपने सौतेले भाई को शराब (Alcohol) पीने के लिए साथ चलने को कहा था। इसी बात से नाराज होकर बटुल राम भड़क गया और उसने आरोप लगाया कि पूषा राम उसके बेटे को शराब पिलाकर बर्बाद कर रहा है। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट तक पहुंच गया।
पत्नी ने भी मिलाया साथ
इसी बीच बटुल राम की पत्नी सुखमती बाई भी वहां पहुंच गई और पति के साथ मिलकर पूषा राम पर बांस की लाठी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल पूषा राम को तत्काल शासकीय अस्पताल कांसाबेल (Kansabel Hospital) में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान मौत
दो दिनों तक इलाज चलने के बाद 14 अगस्त को पूषा राम ने दम तोड़ दिया। उसके सिर पर लगी चोटें बेहद गंभीर थीं, जिन्हें डॉक्टरों ने मौत की वजह बताया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही कांसाबेल थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। जशपुर ASP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि बटुल राम और उसकी पत्नी सुखमती बाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या (Murder) का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
गांव में दहशत और गुस्सा
इस घटना के बाद गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि इतनी मामूली सी बात पर खून-खराबा होना बेहद दुखद है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के NHM कर्मचारियों को बड़ी राहत: 27% वेतन वृद्धि, 10 लाख कैशलेस बीमा और 30 दिन मेडिकल अवकाश समेत कई सौगातें