रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जशपुर से रायपुर चलने वाली गुप्ता बस एक खड़े ट्रक में जा टकराई। हादसे में क्लीनर की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर-कंडक्टर सहित करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। यह सड़क हदसा सिमगा नांदघाट के पास हुआ।
नांदघाट पर बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे पर इस यात्री बस खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। इस सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का सरगांव शासकीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
जगदलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर हादसा
इधर, छग के जगदलपुर में देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बालेंगा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो ट्रेलर आमने-सामने से टकरा गए। हादसे का शिकार हुए दोनों वाहनों में धमाके साथ अग लग गई।
आग की चपेट में आने से ड्राइवर की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में मौके पर ही एक ड्राइवर की आग में जलने से मौत हो गई। मौके से गुजह रहे कुछ राहगीरों ने आग से जलते दनों ट्रेलरों का वीडियो बनाया।
बलौदाबाजारः रात 2 बजे हादसा
बलौदाबाजार। छग के बलौदाबाजार में रात दो बजे एक हाइवा ट्रैफिक सिग्नल से जा टकराया। तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से ट्रैफिक सिग्नल टूटकर गिर गया। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह घटना बलौदाबाजार के अंबेडकर चौक की बताई जा रही है। जानकारी मिलने पर यातायात पुलिस जांच और कार्रवाई में जुट गई है।
रायगढ़ में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर
रायगढ़। सीजी के रायगढ़ में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। 2 बच्चियां घायल हो गई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना खरसिया थाने के ग्राम रानीसागर की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें-
40 से ज्यादा ग्रामीणों पर कुत्तों-बंदरों ने किया हमला, ग्रामीणों में फैली दहशत
Asia Cup Hockey 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मुक़ाबला 1-1 से रहा ड्रॉ
CG News: शिवरीनारायण महानदी के टापू में फंसे 14 पर्यटक, जिला पुलिस बल और SDRF ने संभाला मोर्चा