Advertisment

Teejan Bai: तबीयत बिगड़ी, चेकअप के बाद घर लौंटी, डॉक्टरों ने एडमिट की सलाह दी, PM मोदी ने फोन पर की थी बात

Teejan Bai Health Update: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (भिलाई) में पंडवानी की प्रसिद्ध गायिका और पद्मविभूषण से सम्मानित तीजन बाई की अचानक तबीयत बिगड़ गई। रायपुर एम्स में चेकअप के बाद घर ले जाया गया।

author-image
BP Shrivastava
Teejan Bai Health Update

Teejan Bai Health Update

हाइलाइट्स
  • तीजन बाई की तबीयत फिर बिगड़ी
  • डॉक्टरों ने भर्ती की दी सलाह
  • पीएम मोदी ने हाल ही में पूछा हाल
Teejan Bai Health Update: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (भिलाई) में पंडवानी की प्रसिद्ध गायिका और पद्मविभूषण से सम्मानित तीजन बाई की सोमवार, 3 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल
Advertisment

रायपुर एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें भर्ती करने की सलाह दी है। हालांकि, उन्हें अस्पताल में भर्ती न कराते हुए घर वापस ले जाया गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों ने अगले एक-दो दिन में अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत जताई है।

[caption id="attachment_925810" align="alignnone" width="717"]publive-image पंडवानी की प्रसिद्ध गायिका तीजन बाई।[/caption]

कुछ दिनों से बढ़ रही थी कमजोरी

तीजन बाई की बहू वेणु देशमुख ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। वे दवाइयों के नवीनीकरण और नियमित जांच के लिए एम्स गई थीं। डॉक्टरों ने बताया कि स्थिति पहले जैसी है, लेकिन कमजोरी बढ़ गई है।
उन्होंने बताया कि तीजन बाई को अस्पताल का नाम सुनते ही घबराहट होती है, इसलिए फिलहाल डॉक्टरों की सलाह के बाद भी उन्हें घर लाया गया है।

Advertisment

खाना नहीं खा पा रहीं, योग-थेरेपी की सलाह

डॉक्टरों के अनुसार, तीजन बाई का खाना ठीक से नहीं हो पा रहा है, जिससे शरीर में कमजोरी आ गई है। वे अब खड़ी भी नहीं हो पा रहीं। डॉक्टरों ने उन्हें पोषणयुक्त आहार और योग थेरेपी शुरू करने की सलाह दी है।

परिवार कर रहा निर्णय पर विचार

तीजन बाई के बेटे, बहू और बहन सहित परिवार के सदस्य डॉक्टरों की सलाह पर विचार कर रहे हैं। डॉक्टरों ने कहा है कि यदि भर्ती नहीं किया गया, तो रोजाना एम्स लाना पड़ेगा, जिससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है।
शाम करीब 6 बजे तीजन बाई को एम्स से वापस घर लाया गया। डॉक्टरों की टीम लगातार संपर्क में है और घर पर ही उनकी देखरेख जारी है।

ये भी पढ़ें: CG Fake Cough Syrup: रायपुर में नकली कफ सिरप बेचने के खिलाफ कार्रवाई, मेडिकल का संचालक गिरफ्तार

Advertisment

पीएम मोदी ने हाल ही में जाना था हालचाल

गौरतलब है कि 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीजन बाई से फोन पर बात कर उनका हालचाल जाना था। प्रधानमंत्री ने उनके स्वास्थ्य और योगदान की सराहना करते हुए दीर्घायु की कामना की थी। दो दिन बाद ही तीजन बाई को एम्स रायपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अब उन्हें भर्ती करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से शुष्क रहेगा मौसम, दिन में रहेगी धूप और रात में महसूस होगी ठंड

chhattisgarh news Teejan Bai AIIMS Raipur Padma Vibhushan Teejan Bai folk singer health Pandavani singer Teejan Bai hospitalized
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें