Advertisment

CG Panchayat Election Voting Live: जशपुर में बारिश के बीच मतदान; कतार में वोटर्स, चुनावी कार्य में लापरवाही 2 सस्‍पेंड

CG Panchayat Election 2025 Second Phase Voting Live Update: छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 20 जनवरी को शुरू हो गई है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लग रही है। इस चरण में जिला पंचायत सदस्य, पंच और सरपंच पदों के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव के नतीजे आज ही घोषित किए जाएंगे।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Panchayat Election 2025 Second Phase Voting Live Update

CG Panchayat Election 2025 Second Phase Voting Live Update

CG Panchayat Election 2025 Second Phase Voting Live Update: छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 20 जनवरी को शुरू हो गई है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लग रही है। इस चरण में जिला पंचायत सदस्य, पंच और सरपंच पदों के लिए मतदान (CG Panchayat Election 2025 Second Phase Voting Live Update) हो रहा है। चुनाव के नतीजे आज और कल घोषित किए जाएंगे। दूसरे चरण (Chhattisgarh Voting Second Phase) में 43 ब्‍लॉकों में वोटिंग जारी है।

Advertisment

वहीं बालोद जिले में चुनाव चिन्‍ह गलत होने की वजह से चनाव रद्द कर दिया गया था। इसके चलते अब 17 फरवरी की जगह आज 20 फरवरी को मतदान हो रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण की वोटिंग जारी है। 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में वोटिंग हो रही है। जहां दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके लिए दूसरे चरण में 9 हजार 738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

14.50 PM

जशपुर में बारिश के बीच मतदान

जशपुर में बारिश हो रही है। बारिश में भीग कर भी लोग कर रहे मतदान। मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गजब का उत्साह है। बारिश में भी लाइन ने खड़े हैं मतदाता। जशपुर के मनोरा क्षेत्र के गिद्दा में लोग बारिश में भी अपनी लाइन पे खड़े हैं।

14.40 PM

नशे में चुनाव ड्यूटी पर पहुंचे दो कर्मचारी सस्‍पेंड

रायपुर में पंचायत चुनाव में शराब के नशे में चुनाव ड्यूटी करने पर कार्रवाई। दो सरकारी कर्मचारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित। प्रधान पाठक और लेखापाल  निलंबित। नशे में चुनाव कार्य में बाधा  डालने पर निलंबित की कार्रवाई। तिल्दा नेवरा और आरंग क्षेत्र का मामला।

Advertisment

14.30 PM

बलरामपुर में 8 किमी चलकर डाला वोट

मतदाता जागरूकता की दिखी मिशाल। 8 किलोमीटर पहाड़ी के रास्ते में  पैदल चलकर मतदान करने पहुंचे ग्रामीण। 8 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके अपने मतो का ग्रामीणों ने किया प्रयोग। बलरामपुर जनपद पंचायत के खड़ियाडामर ग्राम के बचवार पारा के है सभी ग्रामीण।  पहाड़ के ऊपर बसा हुआ है बचवार पारा। यहां 72 मतदाता हैं।

Bastar-Balrampur Voting event

14.15 PM

कांकेर जिले में 54.75 प्रतिशत औसत वोटिंग,

नक्‍सल प्रभावित जिला कांकेर में मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक औसतन 51 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले के भानुप्रतापपुर व दुर्गूकोंदल विकासखंड में दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। यहां 1 बजे तक भानुप्रतापपुर 51.59 प्रतिशत और दुर्गूकोंदल में 58 प्रतिशत मतदान किया है। जिले में अब तक कुल 54.75 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1892499177059574112

धमतरी जिले में 54 फीसदी मतदान

धमतरी जिले में भी मतदान जासरी है। जहां कुरूद में दोपहर 1 बजे तक 54.26 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। जिले की 108 ग्राम पंचायतों में वोटिंग हो रही है। अब तक 52.99 प्रतिशत पुरुष व 55.33 प्रतिशत महिला वोटर्स ने वोट डाला है। जनपद पंचायत छिंदगढ़ (सुकमा) में दोपहर 1 बजे तक 47.77 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Advertisment

14.00 PM

दीपक बैज ने परिवार के साथ डाला वोट

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने लोहंडीगुड़ा स्थित अपने ग्रह ग्राम गढ़िया में अपनी पत्नी पूनम बैज के साथ मतदान किया। इस दौरान दीपक बैज ने कहा उन्होंने गांव के विकास के लिए अपना वोट डाला। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता से पंचायत चुनाव में वोट डालने की अपील की।

13.40 PM

सक्‍ती जिले में अवैध मतदान का आरोप

सक्ती में मतदान के दौरान विवाद। पीठासीन अधिकारी पर अवैध मतदान कराने का आरोप। पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस। मालखरौदा जनपद क्षेत्र के ग्राम रनपोटा का मामला। करीब 30 मिनट से रुका मतदान। मतदान केंद्र क्रमांक 254 का मामला। तहसीलदार, SDOP मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को दी गई समझाइश।

13.30 PM

झीरम में उत्‍साह से वोट डाल रहे मतदाता

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में मतदान चल रहा है। बस्‍तर के कोर नक्सल प्रभावित इलाके में एलेंगनार से 6 किलोमीटर दूर जाकर वोट कर रहे हैं। झीरम में ग्रामीण बढ़-चढ़ कर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि वर्ष 2013 में झीरम की एक बड़ी नक्सल घटना इतिहास में दर्ज हो गई है। इसमें कांग्रेसी नेताओं समेत 33 लोगों की हत्या की गई थी। झीरम में कभी नक्‍सली दहशत थी, अब झीरम गांव बस्तर और सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाके में वोटिंग जारी है। इस बार झीरम में 2 पोलिंग बूथ बने हैं, जहां झीरम और एलेंगनार के मतदाताओं ने वोट किया। ग्राम सरकार के मतदान केंद्र नम्बर 132 और 133 में कुल 706 मतदाता हैं। एलेंगनार गांव के वोटर्स 6-7 किलोमीटर पैदल चलकर वोट करने पहुंचे हैं।

Advertisment

Bastar Voting percentage

13.00 PM

दुर्ग में भूपेश बघेल ने किया मतदान। पाटन ब्लॉक के ग्राम कुरुदडीह में किया मतदान। परिवार के साथ मतदान किया।

Bhupesh Baghel Vote

12.00 PM

सुबह 11 बजे तक 27 प्रतिशत हुई वोटिंग

त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में 11 बजे तक के आंकड़े सामने आए हैं। सुबह 11 बजे तक 27 प्रतिशत वोटिंग हो गई है। अब वोटिंग तेजी से हो रही है। मतदाताओं की कतार लगी हुई है। पंचायतों में वोटिंग का समय दोपहर 3 बजे तक का है। हालांकि बस्‍तर में वोटिंग दोपहर 2 बजे तक ही होगी।

दुर्ग में सुबह 11 बजे तक 31.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। बीजापुर में 22.51 प्रतिशत वोटिंग। भोपालपटनम जनपद क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 33.76, उसूर जनपद क्षेत्र में 22.51 प्रतिशत मतदान।

11.30 AM

जगदलपुर: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान। वनमंत्री केदार कश्यप ने किया मतदान। फरसागुड़ा मतदान केंद्र पहुंचकर डाला वोट। साथ में परिवार ने भी किया मतदान।

Minister Kedar Kashyap

10.30 AM

70 किमी सफर तय कर डाला वोट

बस्तर: नक्सल प्रभावित इलाकों में बहाल होता लोकतंत्र। 70 किमी का सफर तय कर वोट करने पहुंचे मतदाता। सेंड्रा से पैदल और बाइक से आए मतदाता। सेंड्रा बस्ती के लोग चुनेंगे नेशनल पार्क के सरपंच-पंच। एक दिन पहले बाइक से मतदान करने पहुंच गए थे ग्रामीण

10.00 AM

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण। 9 बजे तक 7.48 प्रतिशत हुआ मतदान। पुरुषों ने 7.82% , महिलाओं ने 7.14% किया मतदान। दोपहर 3 बजे तक दूसरे चरण का चलेगा मतदान।

CG Bilaspur Voting

9.30 AM

बस्‍तर में दोपहर 2 बजे तक होगा मतदान

बस्तर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण। लोहंडीगुड़ा और बस्तर ब्लॉक में वोटिंग जारी। दोपहर 2 बजे तक होगी मतदान। जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप ने डाला वोट। लामकेर मतदान केंद्र पहुंचकर डाला वोट।

9.20 AM

बीजापुर में नक्सल प्रभावित संड्रापल्ली में मतदान जारी। नक्सली खौफ को दरकिनार करते दिख रहे मतदाता।

दूसरे चरण में इन पदों पर होगी वोटिंग

कितनी है पदों की संख्या?

पंच: 26,988

सरपंच: 3,774

जनपद सदस्य: 899

जिला पंचायत सदस्य: 138

मतदान केंद्र: 9,738

दूसरे चरण में उम्‍मीदवारों की संख्‍या

Pendra Voting Live

पंच: 65,716

सरपंच: 15,217

जनपद सदस्य: 3,885

जिला पंचायत सदस्य: 699

मतदाता: 46,83,000 से अधिक

पुरुष: 23,17,492

महिला: 23,66,157

अन्य: 87

मतगणना और विकासखंड

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान (CG Panchayat Election 2025 Second Phase Voting Live Update) के दिन ही मतगणना (Chhattisgarh Voting Second Phase) की जाएगी। दूसरे चरण में 43 विकासखंडों में मतदान हो रहा है। इनमें बिलासपुर जिले के बिल्हा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पेंड्रा विकासखंड शामिल हैं।

बालोद जिले में दोबारा होगा मतदान

CG Panchayat Chunav Voting Live 2025

बालोद जिले के डौंडीलोहारा के सुरेगांव ग्राम पंचायत (Chhattisgarh Voting Second Phase) के वार्ड क्रमांक 8 में चुनाव (CG Panchayat Election 2025 Second Phase Voting Live Update) चिन्ह गलत तरीके से बांटे गए थे। इसके कारण 17 फरवरी को होने वाला मतदान रद्द कर दिया गया था। आज यहां दोबारा मतदान होगा।

पहले चरण की वोटिंग

17 फरवरी को राज्य के 53 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान (CG Panchayat Election 2025 Second Phase Voting Live Update) हुआ था। इस दौरान 81% से अधिक मतदान हुआ। पहले चरण में 27,210 पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुए। इसके लिए 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में कोका-कोला कोल्डड्रिंक के सीक्रेट फॉर्मूला की चोरी: HR के खिलाफ मामला दर्ज, कंपनी को हो सकता है भारी नुकसान

कब है अगला चरण

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (Chhattisgarh Voting Second Phase) का अंतिम चरण 23 फरवरी को होगा।

दूसरे चरण में इन जिलों के ब्‍लॉकों में होगा मतदान

जिला बिलासपुर के विकासखण्ड बिल्हा

जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड पेण्ड्रा

जिला मुंगेली के विकासखण्ड लोरमी

जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड नवागढ़

जिला सक्ती के विकासखण्ड मालखरौदा

जिला कोरबा के विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा

जिला रायगढ़ के विकासखण्ड खरसिया एवं धरमजयगढ़

जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड बिलाईगढ़

जिला सूरजपुर के विकासखण्ड रामानुजनगर एवं प्रेमनगर

जिला बलरामपुर के विकासखण्ड बलरामपुर

जिला सरगुजा के विकासखण्ड सीतापुर एवं मैनपाट

जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़

ये खबर भी पढ़ें: बस्तर और सुकमा जिले में स्ट्रीट लाइट घोटाला: हाईकोर्ट ने लिया मामले का संज्ञान, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

CG Panchayat chunav 2025 Second Phase panchayat chunav Voting Live Update three-tier panchayat elections 2025 Chhattisgarh Voting Second Phase Three Tier Panchayat CG Panchayat Chunav 2025 Voting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें