Advertisment

CG त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव: CM साय के समधी ने जीता चुनाव, जशपुर में नहीं खुला खाता, मंत्री के क्षेत्र में भी हारी BJP

CG Panchayat Election 2025 Result Live Update: 53 ब्‍लॉकों में वोटिंग हुई। इन ब्‍लॉकों में बैलेट पेपर से वोटिंग हुई, जिनकी गिनती आज 18 फरवरी को हो रही है। पहले फेस में प्रदेश के 57.99 लाख मतदाताओं में से औसतन 76 फीसदी लोगों ने वोट डाला।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Panchayat Election 2025 Result Live Update

CG Panchayat Election 2025 Result Live Update

CG Panchayat Election 2025 Result Live Update: छत्‍तीसगढ़ में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में कल 17 फरवरी 2025 को 53 ब्‍लॉकों में वोटिंग हुई। इन ब्‍लॉकों में बैलेट पेपर से वोटिंग (CG Panchayat Election First Phase) हुई, जिनकी गिनती आज 18 फरवरी को हो रही है। पहले फेस में प्रदेश के 57.99 लाख मतदाताओं में से औसतन 76 फीसदी लोगों ने वोट डाला। पहले चरण में 75.52 प्रतिशत पुरुष और करीब 76.10 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।

Advertisment

CM साय के समधी ने जीता चुनाव

धमतरी में CM विष्‍णुदेव साय के समधी ने जीता चुनाव। जिला पंचायत क्षेत्र-9 से टीकाराम कंवर जीते। बीजेपी समर्थित प्रत्याशी टीकाराम कंवर जीते। करीब 9500 वोट से जीत दर्ज की। कांग्रेस का गढ़ माना जाता है मगरलोड का क्षेत्र-9 पहली बार जीती BJP। सीएम विष्णुदेव साय के समधी हैं टीकाराम कंवर।

CM Vishnudeo Sai Samdhi Tikaram Kanwar

12:57 PM

जशपुर में बीजेपी का नहीं खुला खाता

जशपुर: त्रिस्तरीय चुनावो में भाजपा का नहीं खुला खाता। तीन जिला पंचायत सदस्यों में 2 में कांग्रेस 1 में निर्दलीय प्रत्याशी ने की जीत हासिल। क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा के बागी गेंदबिहारी सिंह, क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस समर्थित आशिका कुजूर, क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस समर्थित मोनिका टोप्पो की हुई जीत। तीनो जिला पंचायत सदस्य सीट पर हुई भाजपा की हार। बगीचा भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरीश पारिक भी हारे पंच का चुनाव।

12:15 PM

मनेंद्रगढ़-खड़गवां में जीती कांग्रेस

सरकार में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के गढ़ और क्षेत्र में बीजेपी समर्थित कैंडिडेट्स (CG Panchayat Election First Phase) हार गए हैं। यहां से कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी मनेंद्रगढ़, खड़गवां के दोनों जिला पंचायत क्षेत्रों में हार गई। कांग्रेस समर्थियों कैंडिडेट्स ने जीत हासिल की है। कांग्रेस की ममता सिंह और प्रिया मसराम जीती हैं। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 और 10 से पर जीत हुई है। क्षेत्र क्रमांक 9 से जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं बीजेपी समर्थित रेणुका सिंह हार गईं। वहीं क्षेत्र क्रमांक 10 से जनपद अध्यक्ष रहीं बीजेपी समर्थित प्रत्‍याशी सोनमति उर्रे भी हार गईं।

Advertisment

12:00 PM

सरायपाली में परिणाम घोषित

सरायपाली में जिला पंचायत (CG Panchayat Election First Phase) के लिए मतगणना हुई। क्षेत्र क्रमांक 15 से मोगरा किशन पटेल जीतीं। क्षेत्र क्रमांक 11 से देवकी पुरूषोतम दीवान विजय। बसना और सरायपाली ब्लॉक में 83.80% मतदान। पुरुष मतदाता का 83.70 प्रतिशत वोटिंग। महिला मतदाता का 83.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

11:45 AM

कवर्धा में कांग्रेस का नहीं खुला खाता, बीजेपी ने 6 सीटें जीतीं

कवर्धा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान (CG Panchayat Election First Phase) में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक  9 से 14 मे 6 बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों का दबदबा। कांग्रेस का प्रथम चरण के चुनाव में नहीं खुला खाता। क्षेत्र क्रमांक 10 से कैलाश चंद्रवंशी भी जीते, झंडा कांड में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ जेल में थे बंद।

CG Panchayat Chunav 2025

11:30 AM

सरगुजा संभाग में कांग्रेस को बंपर बढ़त

सरगुजा जिले के 7 जिला पंचायत क्षेत्रों में भाजपा और कांग्रेस समर्थित 3-3 प्रत्याशी जीते हैं, जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी (CG Panchayat Election 2025 First Phase) ने जीत दर्ज की है। यह निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस विचारधारा से जुड़ा हुआ है।

Advertisment

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1: भाजपा समर्थित दिव्या सिसोदिया ने करीब 13 हजार मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2: युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय तोमर की पत्नी पायल तोमर ने करीब 2000 मतों से बढ़त बनाई। हालांकि, कांग्रेस ने मतगणना प्रक्रिया पर सवाल उठाए।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3: कांग्रेस समर्थित अनिमा केरकेट्टा ने करीब 6 हजार मतों से जीत दर्ज की।

Advertisment

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4: कांग्रेस समर्थित (CG Panchayat Election First Phase) मोनिका पैकरा ने 7 हजार मतों से जीत हासिल की।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5: भाजपा समर्थित विजय अग्रवाल ने करीब 9 हजार मतों से बढ़त बनाई।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6: कांग्रेस नेत्री राधा रवि ने करीब 1100 मतों से जीत दर्ज की।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7: निर्दलीय रमुनिया देवी ने बढ़त बनाई, जो कांग्रेस विचारधारा से जुड़ी हैं।

[caption id="attachment_761622" align="alignnone" width="1146"]क्षेत्र क्रमांक 2 से पायल सिंह तोमर को बढ़त, विवाद क्षेत्र क्रमांक 2 से पायल सिंह तोमर को बढ़त, विवाद[/caption]

सूरजपुर में भाजपा की हार

सूरजपुर जिले में पहले चरण के 6 जिला पंचायत क्षेत्रों में भाजपा समर्थित सभी 6 प्रत्याशी चुनाव (CG Panchayat Election 2025 First Phase) हार गए हैं। हालांकि, दो सीटों पर भाजपा के बागी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1: कांग्रेस समर्थित योगेश्वरी लक्ष्मण राजवाड़े ने जीत हासिल की।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2: निर्दलीय कलेश्वरी कुर्रे ने भाजपा समर्थित तुलसी चौधरी को हराया।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3: कांग्रेस समर्थित नरेंद्र यादव ने जीत दर्ज की।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4: भाजपा की बागी किरण केराम ने जीत हासिल की।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7: कांग्रेस समर्थित अखिलेश प्रताप सिंह ने भाजपा समर्थित मार्तंत साहू को हराया।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8: भाजपा के बागी गिरीश गुप्ता ने पार्टी के मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता को हराया।

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस ने सरगुजा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 में मतगणना प्रक्रिया (CG Panchayat Election 2025 First Phase) को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर निर्धारित फॉर्मेट में सर्टिफिकेट जारी नहीं किए गए और गड़बड़ी की गई। उन्होंने कहा कि टेबुलेशन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

[caption id="attachment_761624" align="alignnone" width="1144"]1 से दिव्या सिसोदिया ने जीत दर्ज की। 1 से दिव्या सिसोदिया ने जीत दर्ज की।[/caption]

सरगुजा संभाग में जनपदों की स्थिति

सरगुजा में तीन जनपदों में चुनाव हुए हैं, जहां भाजपा और कांग्रेस (CG Panchayat Election 2025 First Phase) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अंबिकापुर और लखनपुर में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, जबकि उदयपुर में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई है।

सूरजपुर में भाजपा को जनपद स्तर पर बहुमत मिलने के आसार हैं, लेकिन भैयाथान में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला जारी है।

11:00 AM

गरियाबंद जिले में बीजेपी समर्थित कैंडिडेट्स जीते

गरियाबंद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (CG Panchayat Election 2025 First Phase) के नतीजे आए सामने। गरियाबंद के चार जिला पंचायत क्षेत्र के नतीजे। दो जगह से बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य जीते। क्षेत्र 6 से बीजेपी समर्थित लालिमा ठाकुर जीतीं। क्षेत्र 7 से कांग्रेस समर्थित संजय नेताम को मिली जीत। जिला पंचायत क्षेत्र 8 से लोकेश्वरी नेताम हुए विजयी। 9 से बीजेपी समर्थित गौरीशंकर कश्यप की जीत। गरियाबंद बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने दी बधाई।

10:30 AM

महासमुंद में बीजेपी समर्थित प्रत्‍याशी जीते

सरायपाली त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में भाजपा (CG Panchayat Election 2025 First Phase) का परचम लहराया। भाजपा समर्पित प्रत्याशी महासमुंद जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 13 से प्रमोद कुमार सागर 14 से कुमारी भास्कर चुनाव जीत गए हैं।

10:00 AM

CPI के गढ़ में कांग्रेस ने खोला खाता

सुकमा में CPI के गढ़ में कांग्रेस ने खाता खोला है। जिला पंचायत सदस्य चुनाव में लहराया परचम। गादीरास से 35 साल बाद कांग्रेस की जीत हुई है। गीता कवासी ने रिकॉर्ड विजय हासिल की है। केरलापाल से बीजेपी ने भी अपना खाता खोल लिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1891722929848590443

9:30 AM

रायगढ़ में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

रायगढ़: त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ।

रायगढ़ और पुसौर ब्लॉक में हुआ चुनाव।

बीजेपी समर्थित डीडीसी प्रत्याशी ब्रजेश गुप्ता जीते

गोपाल अग्रवाल, भाग्यावती डोलनारायण की भी जीत

9:00 AM

बीजेपी का दावा त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में मिली बीजेपी की जीत

छत्‍तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (CG Panchayat Election 2025 First Phase) को लेकर बीजेपी ने बड़ा दावा किया है। बीजेपी पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह ने इसको लेकर बयान जारी किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बीजेपी की लहर चल रही है। बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी पंचायत चुनाव जीते हैं। मोदी की गारंटी को पूरा करने का परिणाम मिला है। जनता का जनसमर्थन बीजेपी को मिला है।

8:30 AM

देर रात तक की काउंटिंग में बीजेपी को बढ़त

पहले फेज में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी (CG Panchayat Election 2025 First Phase) ने दावा किया है कि काउंटिंग के दौरान बीजेपी समर्थित प्रत्‍याशियों को बढ़त मिली है। संगठन के पदाधिकारियों ने जानकारी दी थी कि सोमवार की रात करीब 1:30 बजे तक काउंटिंग जारी रही। उक्‍त काउंटिंग के रुझानों में पहले चरण में कुल जिला पंचायत 162 सदस्य पद को लेकर चुनाव हुए। इसमें से 140 सीटों पर रुझान रात में ही आ गए थे। जहां बीजेपी समर्थित 109 कैंडिडेट्स और कांग्रेस समर्थित 24 कैंडिडेट्स ने बढ़त बनाई है। साथ ही निर्दलीय 6 और गोंगपा ने 1 सीट पर बढ़त हासिल की है। आज रिजल्‍ट आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

नक्‍सली हिड़मा के गांव में हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग (CG Panchayat Election 2025 First Phase) हुई है। बस्तर के गांवों में दिखा लोकतंत्र का उत्साह। बस्तर के सभी सात जिलों में बंपर वोटिंग हुई। दशकों बाद हिड़मा के गांव में लोगों ने मतदान किया। 19 फरवरी को घोषित होंगे चुनाव के रिजल्ट।

दूसरा चरण 20 फरवरी को

प्रदेश में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण गुरुवार को होगा। 20 फरवरी 2025 को मतदान होगा और 21 फरवरी को रिजल्‍ट आएगा। वहीं तीसरा और आखिरी चरण 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: CG Raipur Transfer News:आचार संहिता खत्म होते ही ट्रांसफर शुरू, छत्तीसगढ़ में हुआ 12 SO और 17 ASO का तबादला, देखें लिस्ट

9 हजार 873 मतदान केंद्रों पर हुआ था मतदान

(CG Panchayat Chunav 2025 Result Live) छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान खत्म (CG Panchayat Election 2025 Result Live Update) हो गया है। बता दें, आज पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही थी। पहले चरण में कुल 53 ब्लॉक के पंचायत उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला जनता ने बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान बॉक्स में कैद कर दिया है। इसके लिए 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए थे और सभी पंचायतों (CG Panchayat Chunav 2025 Result Live) के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (CG Panchayat Election 2025 Result Live Update) के पहले चरण के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं का उत्साह अंतिम क्षण तक स्पष्ट दिखा। भोर होते ही लोग अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचने लगे और मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विशेषकर बुजुर्गों और महिलाओं में काफी उत्साह था। कई मतदान केन्द्रों पर पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाता भी पूरे उत्साह से भरे नजर आए। पढ़ें पूरी खबर...

ये खबर भी पढ़ें: CG Panchayat Chunav 2025: शराब के साथ पकड़ाया सरपंच प्रत्याशी का पति, ग्रामीणों ने किया हंगामा

first phase voting CG Panchayat Election 2025 Result CG Panchayat chunav 2025 Result cg three-tier panchayat elections panchayat result Counting Live Updates CG Tristariya Panchayat Chunav Result 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें