Advertisment

त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव: मनेन्द्रगढ़ में किन्नर सोनू बनी सरपंच, सारंगढ़ जिला पंचायत में 4 सीटों पर बीजेपी का कब्‍जा

CG Panchayat Election Second Phase Result Live: छत्‍तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 43 विकासखंडों में मतदान 20 फरवरी को हो गया है। आज 21 फरवरी को दूसरे चरण की काउंटिंग हो रही है। आज सभी पंचायतों, जनपद सदस्‍यों और जिला पंचायत सदस्‍यों के परिणाम आ जाएंगे।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Panchayat Election Second Phase Result Live

CG Panchayat Election Second Phase Result Live

CG Panchayat Election Second Phase Result Live: छत्‍तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 43 विकासखंडों में मतदान 20 फरवरी को हो गया है। आज 21 फरवरी को दूसरे चरण की काउंटिंग हो रही है। आज सभी पंचायतों, जनपद सदस्‍यों और जिला पंचायत सदस्‍यों के परिणाम आ जाएंगे।

Advertisment

प्रदेश में दूसरे चरण में कुल 77.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में ज्‍यादा मतदान (CG Panchayat Election Second Phase Result Live) हुआ है, जबकि कस्‍बों में वोटिंग की गति धीमी रही। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं का उत्‍साह देखते ही बन रहा था। विशेषकर नक्‍सल प्रभावित इलाकों में जहां मतदाता 8 किलामीटर दूर से पैदल चलकर वोट डालने के लिए पहुंचे।

11.30 AM

बालोद में पंच का चुनाव हारने पर भतीजे ने की चाचा से मारपीट

बालोद से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पंच चुनाव हारने से बौखलाए प्रत्याशी ने अपने चाचा से की मारपीट। पूरा मामला डौंडी थाना क्षेत्र के नर्रालगुड़ा का बताया जा रहा है। दरअसल चाचा भतीजा दोनों गांव के अलग अलग वार्ड से पंच चुनाव लड़ रहे थे। चाचा पंच चुनाव जीत गया, जबकि भतीजा हार गया। हार से आहत होकर भतीजा ने अपने चाचा से मारपीट करने लगा और फावड़ा से हमला कर दिया। गनीमत रही कि चाचा को मामूली चोट आई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

11.00 AM

मनेन्द्रगढ़ में किन्नर सोनू बनी सरपंच

मनेन्द्रगढ़ में किन्नर सोनू को जनता ने सरपंच चुना है। चनवारीडांड़ ग्राम पंचायत की सरपंच चुनी गईं है किन्नर सोनू। बीजेपी-कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को हराया। मनेन्द्रगढ़ ब्‍लॉक के चनवारीडांड़ में उलटफेर हुआ है। जहां थर्ड जेंडर सोनू दीदी को सरपंच जनता ने चुना है। पहली बार छतीसगढ़ में किन्नर समुदाय से कोई सरपंच बना है। क्षेत्र क्रमांक 7 से राजेश साहू ने जीता जिला पंचायत सदस्य का चुनाव। इसके पहले जनपद उपाध्यक्ष रह चुके है राजेश। नागपुर जनपद सदस्य पर शहनवाज की जीत हुई है। भाजपा जिला अध्यक्ष चम्पा देवी पावले के गृह क्षेत्र में हारी भाजपा।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1892814358977400891

10.40 AM

पंचायत चुनाव में बीजेपी का कब्‍जा

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा ने लहराया परचम। जिला पंचायत के तीन जिला पंचायत की सीटों पर भाजपा का कब्जा। मोहला की हाई प्रोफाइल सीट पर भाजपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष नम्रता सिंह का कब्जा। कांग्रेस के गढ़ में आज तक की सबसे बड़ी जीत। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा ने लहराया परचम। जिला पंचायत के तीन जिला पंचायत की सीटों पर भाजपा का कब्जा। मोहला की हाई प्रोफाइल सीट पर भाजपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष नम्रता सिंह का कब्जा। कांग्रेस के गढ़ में आज तक की सबसे बड़ी जीत

10.30 AM

बीजापुर जिला पंचायत में 4 पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस का कब्‍जा

बीजापुर जिला पंचायत चुनाव का रिजल्ट आ गया है। जहां 7 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव हुआ। 4 सीटों पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस की जीत हुई है। जबकि 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने कब्जा किया है। भाजपा उम्मीदवारों में तोयनार से मैथ्यूस कुजूर, आवापल्ली शंकरैया माड़वी, मद्देड़ पेरे पुलैया और तिमेड सीट से भाजपा उम्मीदवार कविता कोरम ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस उम्मीदवारों में नैमेड से नीना और पामेड़ से सरोजनी कट्टम ने जीत दर्ज की है। जिला पंचायत क्षेत्र गंगालूर से निर्दलीय उम्मीदवार ने सतेस कुमार ऐंद्रिक ने जीत दर्ज कर भाजपा कांग्रेस और अन्य राजनैतिक दलों को पछाड़ा।

Bijapur BJP Candidate

10.00 AM

दूसरे चरण में बीजेपी ने किया जीत का दावा

छत्‍तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा ने जीत का दावा किया है। जिला पंचायत के 127 सीटों में से 97 सीटों पर जीत का दावा किया है। भाजपा पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह ने कहा कि पंच, सरपंच, जनपद पंचायत में 80% हमारे कार्यकर्ता जीत कर आए हैं। जनता का आपार समर्थन मिल रहा है। अभी तक 282 जिला पंचायत के सीटों के परिणाम आए हैं। जिसमें भाजपा के 222 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी चुनाव जीते हैं।

Advertisment

9.30 AM

सारंगढ़ जिला पंचायत में 4 सीटों पर बीजेपी का कब्‍जा

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पंचायत चुनाव में 4 सीटों पर बीजेपी जीती तो एक सीट में कांग्रेस। क्षेत्र क्रमांक 10 से भाजपा समर्थित भगवंतीन कुंजराम पटेल, क्षेत्र क्रमांक 11 से भाजपा समर्थित युवराज शरण सिंह, क्षेत्र क्रमांक 12 से कांग्रेस समर्थित सुशीला मारुति साहू, क्षेत्र क्रमांक 13 से भाजपा समर्थित डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े और क्षेत्र क्रमांक 14 से भाजपा समर्थित शिव कुमारी अनिल साहू को मिली जीत। दोनों चरणों में अब तक 9 सीटों में से 8 सीटों में भाजपा को मिली जीत।

CG Sarangarh Voting Kauntibg

महिलाओं ने किया अधिक मतदान

छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण में मतदान हुआ है।  जहां पुरुष मतदाताओं ने 76.2 प्रतिशत वोटिंग की है। जबकि महिला मतदाताओं (CG Panchayat Election Second Phase Result Live) का उत्‍साह ज्‍यादा रहा। प्रदेश में 77.88 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला है। इसके अलावा अन्‍य मतदाताओं ने 6.59 प्रतिशत मतदान किया है।

दूसरे चरण के परिणाम आज आएंगे

43 विकासखंडों में दूसरे चरण के मतदान (CG Panchayat Election Second Phase Result Live) के परिणाम आज जारी किए जाएंगे। इस चरण में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान हुआ था। पहले चरण में बीजेपी समर्थित उम्‍मीदवारों ने परचम लहराया था। दूसरे चरण में भी बीजेपी पार्टी के समर्थित कैंडिडेट्स के जीतने का दावा कर रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कृषि और नवाचार को मिलेगा बढ़ावा: CM साय और इसरो चेयरमैन की मुलाकात, प्रदेश में ISRO विशेषज्ञ करेंगे दौरा

दूसरे चरण में इन जिलों के ब्‍लॉकों में हुआ मतदान

जिला बिलासपुर के विकासखण्ड बिल्हा

जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड पेण्ड्रा

जिला मुंगेली के विकासखण्ड लोरमी

जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड नवागढ़

जिला सक्ती के विकासखण्ड मालखरौदा

जिला कोरबा के विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा

जिला रायगढ़ के विकासखण्ड खरसिया एवं धरमजयगढ़

जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड बिलाईगढ़

जिला सूरजपुर के विकासखण्ड रामानुजनगर एवं प्रेमनगर

जिला बलरामपुर के विकासखण्ड बलरामपुर

जिला सरगुजा के विकासखण्ड सीतापुर एवं मैनपाट

जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़

ये खबर भी पढ़ें: CG त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव: सुकमा में निर्वाचन प्रशिक्षण से गायब 3 अफसरों पर एक्‍शन, तीन दिनों में मांगा जवाब

CG Panchayat Election 2025 Result Second Phase Live Update CG Panchayat Election second phase Result CG panchayat election 2025 result counting live updates second Phase
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें