Advertisment

CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव का तीसरा और आखिरी चरण, 50 ब्लॉकों में मतदान, दोपहर 3 बजे तक होगी वोटिंग

CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में प्रदेश के 50 ब्लॉक में वोटिंग हो रही है। कुल 53 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए 11,430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

author-image
Ashi sharma
CG Panchayat Chunav

CG Panchayat Chunav

CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में प्रदेश के 50 ब्लॉक में वोटिंग हो रही है। कुल 53 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए 11,430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Advertisment

मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसके बाद वहीं वोटों की गिनती भी की जाएगी। हालांकि, बस्तर संभाग में सुरक्षा कारणों से मतदान सुबह 6:45 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही होगा।

चिंतागुफा में ग्रामीणों ने पहली बार किया मतदान

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आजादी के बाद पहली बार आधा दर्जन ग्रामीण मतदान करने पहुंचे। जिले के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाके चिंतागुफा में मतदाताओं की भीड़ नजर आई। मतदाताओं ने बताया कि सुरक्षा बलों का कैंप खुलने के बाद दहशत कम हुई है और वे बेखौफ होकर मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र के विकास की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर में किया मतदान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने गृहग्राम बगिया में मतदान किया। उन्होंने अपनी मां जसमनी देवी, पत्नी कौशल्या साय और पूरे परिवार के साथ वोट डाला। सीएम ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव की ऐतिहासिक जीत की तरह पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में भी भाजपा की जीत होगी।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर में किया मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर के हरिजन टोला प्राथमिक शाला स्कूल में मतदान किया। वे अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने गांव की सरकार बनाने के लिए मतदान किया है और जनता से भी मतदान करने की अपील की।

बस्तर में मतदान जारी

बस्तर जिले के तोकापाल, बास्तानार और बकावंड ब्लॉक में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह से ही मतदाता लंबी कतारों में खड़े होकर अपने जनप्रतिनिधि चुन रहे हैं। इन तीनों ब्लॉकों में कुल 219 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2 लाख 6 हजार 812 मतदाता अपने गांव की सरकार चुनने के लिए वोट डाल रहे हैं।

कांकेर में छात्राओं ने मतदाताओं की मदद की

कांकेर में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। धूप की तपिश के बावजूद नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। स्कूली छात्राएं मतदाताओं को पानी पिलाकर उनकी मदद कर रही हैं।

अंबिकापुर में प्रत्याशी के साथ हुई मारपीट और लूटपाट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में अंबिकापुर जिले के लुंड्रा बतौली में मतदान जारी है। मतदान से पहले जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना हुई। बदमाशों ने उनका मोबाइल और पैसे लूटकर फरार हो गए। शैलेश कुमार सिंह लुंड्रा के पूर्व विधायक विजय नाथ सिंह के बेटे हैं। इस घटना के बाद पीड़ित प्रत्याशी ने लुंड्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

कोण्डागांव में 2 बजे तक होगी वोटिंग

कोंडागांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। जिले के 2 जनपद पंचायत केशकाल और बड़े राजपुर में मतदान हो रहा है। वोटिंग दोपहर 2 बजे तक होगी। केशकाल में 127 मतदान केंद्रों पर 62,749 मतदाता और बड़े राजपुर में 147 मतदान केंद्रों पर 65,894 मतदाता वोट डालेंगे।

सुकमा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कड़ी सुरक्षा के बीच सुकमा जिले के जगरगुंडा में मतदान शुरू हो गया है। सुरक्षा बलों के जवान पोलिंग बूथ पर तैनात हैं और इलाके की सर्चिंग भी कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

राजनांदगांव में 3 बजे तक होगी वोटिंग

राजनांदगांव जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले के 2 जनपद पंचायत क्षेत्र डोंगरगांव और डोंगरगढ़ में वोटिंग हो रही है। वोटिंग शाम 3 बजे तक होगी। दोनों जनपद पंचायत क्षेत्रों में 472 मतदान केंद्रों पर 2,30,650 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1,16,084 पुरुष और 1,14,566 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर में किया मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में कृषि मंत्री ने बलरामपुर के हरिजन टोला प्राथमिक शाला स्कूल में मतदान किया. वोटिंग करने मंत्री अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि गांव की सरकार बनाने मतदान किया है. उन्होंने जनता से मतदान करने की भी अपील की.

Advertisment

बस्तर जिले के तोकापाल, बास्तानार और बकावंड ब्लॉक में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान जारी है. सुबह से ही लंबी लंबी लाइन में खड़े मतदाता अपना जनप्रतिनिधि चुन रहे हैं. तीनों ब्लॉकों के कुल 219 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 2 लाख 6 हजार 812 मतदाता अपने गांव की सरकार को तय करेंगे.

कांकेर में स्कूल की छात्राएं कर रही मतदाताओं की मदद

कांकेर में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. धूप की तपिश के बावजूद नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदाता मतदान करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. स्कूली छात्राएं मतदाताओं को पानी पिलाकर उनकी मदद कर रही हैं.

अंबिकापुर में प्रत्याशी से लूट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत अंबिकापुर जिले के लुंड्रा बतौली में अंतिम चरण का मतदान चल रहा है. मतदान से पहले जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह के साथ मारपीट और लूटपाट हुई. मोबाइल और पैसे लूटकर भागी बदमाश. लुंड्रा के पूर्व विधायक विजय नाथ सिंह के बेटे हैं शैलेश कुमार सिंह. पीड़ित प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह ने लुंड्रा थाने में की शिकायत.

Advertisment

कोंडागांव में दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा मतदान

कोंडागांव में त्रिस्तरीय पंचायत के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। जिले की दो जनपद पंचायतों केशकाल और बड़े राजपुर में मतदान हो रहा है। मतदान दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा। जनपद पंचायत केशकाल में 127 मतदान केन्द्रों में कुल 62,749 मतदाता हैं। जबकि जनपद पंचायत बड़ेराजपुर में 147 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या 65,894 है।

सीएम विष्णु देव साय जशपुर में करेंगे मतदान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने गृहग्राम बगिया (जशपुर) में परिवार के साथ मतदान करेंगे। मतदान के बाद सीएम जशपुर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से सोगड़ा आश्रम जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भी शामिल होंगे।

राजनांदगांव में 3 बजे तक होगी वोटिंग

राजनांदगांव जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में डोंगरगांव और डोंगरगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्रों में मतदान जारी है। यहां मतदान दोपहर 3 बजे तक होगा। दोनों जनपद पंचायत क्षेत्रों में कुल 472 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2,30,650 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1,16,084 पुरुष और 1,14,566 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Advertisment

बलौदाबाजार में बनाए गए 552 मतदान केंद्र

बलौदाबाजार जिले में जनपद पंचायत बलौदाबाजार और पलारी के लिए मतदान जारी है। मतदान के लिए कुल 552 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं, जहां 3 लाख 50 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोनों जनपद पंचायत क्षेत्रों में 1,926 पंच, 204 सरपंच, 50 जनपद सदस्य और 7 जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान हो रहा है।

मतदान का समय और केंद्र

  • 50 ब्लॉक में हो रही है वोटिंग
  • 53 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए 11,430 मतदान केंद्र
  • मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक
  • बस्तर संभाग में सुबह 6:45 बजे से दोपहर 2 बजे तक (सुरक्षा कारणों से)

पदों के लिए मतदान

  • 30,990 पंच
  • 3,802 सरपंच
  • 1,122 जनपद सदस्य
  • 145 जिला पंचायत सदस्य

मतदाता संख्या

  • पुरुष मतदाता: 26 लाख 37 हजार 306
  • महिला मतदाता: 26 लाख 91 हजार
  • तृतीय लिंग समुदाय: 65
  • कुल मतदाता: 53 लाख 28 हजार 371

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल पद

  • जिला पंचायत सदस्य: 433
  • जनपद पंचायत सदस्य: 2,973
  • ग्राम पंचायत सरपंच: 11,671
  • वार्ड पंच: 1 लाख 60 हजार 161
  • कुल पद: 1 लाख 75 हजार 258

तीनों चरणों में कुल मतदाता

  • पुरुष: 78 लाख 20 हजार 202
  • महिला: 79 लाख 92 हजार 184
  • अन्य: 194
  • कुल: 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580

इन जगहों पर हो रहे मतदान

  • बिलासपुर: कोटा और तखतपुर
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही
  • मुंगेली: पथरिया
  • जांजगीर-चांपा: बलौदा और पामगढ़
  • सक्ती: सक्ती और डभरा
  • कोरबा: कटघोरा और पाली
  • रायगढ़: तमनार, लैलूंगा और घरघोड़ा
  • सारंगढ़-बिलाईगढ़: सारंगढ़
  • सूरजपुर: ओड़गी और प्रतापपुर
  • बलरामपुर: वाड्रफनगर और रामचंद्रपुर
  • सरगुजा: लुण्ड्रा और बतौली
  • कोरिया: बैकुण्ठपुर
  • मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: भरतपुर
  • जशपुर: फरसाबहार, कांसाबेल और पत्थलगांव
  • बलौदाबाजार: बलौदाबाजार और पलारी
  • गरियाबंद: फिंगेश्वर और देवभोग
  • महासमुंद: महासमुंद
  • धमतरी: नगरी
  • बेमेतरा: बेरला और साजा
  • दुर्ग: धमधा
  • बालोद: गुरूर और गुंडरदेही
  • राजनांदगांव: डोंगरगढ़ और डोंगरगांव
  • मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: अंबागढ़-चौकी
  • कोंडागांव: केशकाल और बड़ेराजपुर
  • बस्तर: बास्तानार, बकावण्ड और तोकापाल
  • नारायणपुर: ओरछा
  • उत्तर बस्तर कांकेर: अंतागढ़ और कोयलीबेड़ा
  • दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा: कुआकोंडा
  • सुकमा: कोंटा
  • बीजापुर: भैरमगढ़
chhattisgarh news Chhattisgarh Panchayat election Chhattisgarh Panchayat Election 2025 Chhattisgarh Panchayat Election news Chhattisgarh Panchayat Election third phase Chhattisgarh Panchayat Election voting Chhattisgarh Panchayat Election result Chhattisgarh Panchayat Election live updates Chhattisgarh Panchayat Election winner list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें