CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ होंगे। इसको लेकर लगभग साफ हो गया है। वहीं जिला पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया की गई। इसमें ओबीसी वर्ग के आरक्षण (CG OBC Reservation) में कटौती हो गई। इसका विरोध कांग्रेस (CG Congress Protest) कर रही है। कांग्रेस इन दोनों चुनाव में ओबीसी (CG OBC Reservation) वर्ग को लेकर बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश में हैं। इसी के चलते आज प्रदेशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन है।
ओबीसी आरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ (CG Panchayat Chunav) में सियासत गरमाई हुई है। पंचायत चुनाव में OBC वर्ग के आरक्षण में कटौती का अब कांग्रेस विरोध कर रही है। इसको लेकर आज प्रदेशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन है। राजधानी रायपुर (CG Panchayat Chunav) ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी ने इसको लेकर ऐलान कर दिया।
प्रदेशभर में ग्रामीण कांग्रेस का प्रोटेस्ट
रायपुर ग्रामीण (CG OBC Reservation) कांग्रेस के साथ ही अभनपुर,आरंग, धरसीवां में जिला ग्रामीण कांग्रेस (CG Congress Protest) का प्रदर्शन है। इसी के साथ ही अन्य जिलों में भी कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। इसको लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं। प्रोटेस्ट इवेंट में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम: सरगुजा-बिलासपुर संभाग में आज बारिश, हवा की दिशा बदलने से बढ़ेगा पारा; कोहरे से विजिबिलिटी घटी