Advertisment

पखांजूर में मानवता शर्मसार: पहले निर्वस्‍त्र कर पीटा, फिर महिला को नग्‍न अवस्‍था में भगाकर बनाया वीडियो; किया वायरल

Chhattisgarh Kanker Pakhanjur Woman Obscene Viral Video Case; मानवता को शर्मशार करने वाली घटना आया सामने,महिला को नग्न अवस्था मे भगाकर बनाया वीडियो,युवक द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर किया गया वायरल

author-image
Sanjeet Kumar
Pakhanjur Woman Viral Video

Pakhanjur Woman Viral Video

Pakhanjur Woman Viral Video: छत्‍तीसगढ़ के पखांजूर से मानवता शर्मसार करने की घटना सामने आई है। जहां एक महिला को युवक ने निर्वस्त्र कर पीटा। जब युवक का मन महिला की पिटाई करते हुए नहीं भरा तो उसे नग्‍न अवस्‍था में रोड पर भगाया। इसके बाद उसका अश्‍लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में अब महिला ने पखांजूर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार पखांजूर थाना क्षेत्र के शारदा नगर में एक युवक (Pakhanjur Woman Viral Video)ने महिला को निर्वस्‍त्र कर जमकर पीटा। इसके बाद महिला को नग्न अवस्था में भगाकर उसका अश्‍लील वीडियो बना लिया। युवक द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। महिला के साथ पिटाई करने का भी आरोप है। महिला ने पखांजूर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्‍ट कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें: प्रयागराज में कैंडिडेट्स का प्रोटेस्ट: UPPSC के छात्र कर रहे प्रर्दशन, एक शिफ्ट में परीक्षा कराने की मांग

chhattisgarh news Pakhanjur Woman Case Pakhanjur Woman Video Pakhanjur Woman Stripped Naked
Advertisment
चैनल से जुड़ें