Advertisment

पखांजूर में भाजपा नेता के घर से 11 पेटी अवैध शराब जब्त: खपाई जा रही थी एमपी की शराब, कैसे हुआ खुलासा?

Pakhanjur Liquor Smuggling: पखांजूर में भाजपा नेता के घर से 11 पेटी अवैध शराब जब्त, खपाई जा रही थी एमपी की शराब, कैसे हुआ खुलासा?

author-image
Harsh Verma
Pakhanjur Liquor Smuggling

Pakhanjur Liquor Smuggling: पखांजूर (Pakhanjur), कांकेर (Kanker): गांधी जयंती के दिन जब पूरे देश में शुष्क दिवस (Dry Day) मनाया जा रहा था, तब छत्तीसगढ़ के पखांजूर में कांकेर पुलिस (Kanker Police) ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई को अंजाम दिया।

Advertisment

यह छापा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक युवा नेता मिंटू सरकार उर्फ सोनू (BJP Youth Leader Mintu Sarkar aka Sonu) के घर पर मारा गया, जहाँ से पुलिस ने 11 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब (MP Made Illegal Liquor) बरामद की है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में BJP विधायक रेणुका सिंह का बड़ा बयान: कहा- घर और सरकार में भी है रावण, कांग्रेस ने पूछा, बताइए कौन है वो?

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि पखांजूर इलाके में मध्यप्रदेश की शराब की तस्करी (Liquor Smuggling from Madhya Pradesh) की जा रही है।

Advertisment

2 अक्टूबर को एक मुखबिर (Informant) ने खबर दी कि मिंटू सरकार अपने शुभपल्ली (Shubh Palli) स्थित किराए के मकान में अवैध शराब स्टोर कर ग्राहक की तलाश कर रहा है।

इस सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने तुरंत उच्च अधिकारियों को जानकारी दी और एक टीम बनाकर बताए गए पते पर छापा मारा।

 क्या-क्या मिला आरोपी के घर से?

पुलिस को तलाशी के दौरान 11 पेटी अंग्रेजी शराब (Foreign Liquor) मिली, जिन पर "मध्यप्रदेश में निर्मित" (Manufactured in Madhya Pradesh) लिखा हुआ था।

Advertisment

इन पेटियों में कुल 528 पाव (Paua Bottles) शराब यानी 95.04 लीटर की मात्रा थी, जिसकी बाज़ार कीमत करीब ₹63,360 बताई गई है।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, आगे की जांच जारी

पुलिस ने मिंटू सरकार के खिलाफ आबकारी एक्ट (Excise Act) की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

यह कार्रवाई इसलिए और अहम मानी जा रही है क्योंकि यह शुष्क दिवस के दिन हुई है, जब शराब की बिक्री और उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित होता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज: 50 एकड़ जमीन पर केसीसी लोन में गड़बड़ी का आरोप

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें