CG Dhan Kharidi Update: छत्तीसगढ़ के बालोद से बड़ी खबर सामने आ रही है। बालोद जिले के चार संग्रहण केंद्रों पर पिछले तीन दिनों से सैकड़ों की संख्या में धान से भरे ट्रक खड़े हुए हैं। मालीघोरी और जगतरा संग्रहण केंद्र के बाहर तो 120 से अधिक ट्रक खड़े हैं। 3 दिनों से ट्रकों को खाली नहीं कराया जा रहा है।
इससे ट्रक मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। संग्रहण केंद्रों (CG Dhan Kharidi Update) पर पर्याप्त व्यवस्था ना होने से जिला विपणन विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में हैं। यदि यही स्तिथि रही तो आने वाले दिनों में धान खरीदी बंद होने के आसार नजर आ रहे हैं।
संग्रहण केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था नहीं
बालोद जिले के चार संग्रहण केंद्र मालीघोरी, जगतरा, फुण्डा और धोबनपुरी में बीते 3 दिनों से सैकड़ों की संख्या में धान (CG Dhan Kharidi Update) से भरे ट्रक खड़े हुए हैं। मालीघोरी और जगतरा संग्रहण केंद्र के बाहर तो 120 से अधिक ट्रक धान से भरे खड़े हुए हैं। ऐसे में मौसम के बिगड़े मिजाज और संग्रहण केंद्रों में कैप कव्हर, भूसा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से डीएमओ द्वारा धान को खाली नहीं करवाया जा रहा है। यदि समय पर धान खाली नहीं कराया गया तो जिले के खरीदी केंद्रों पर किसानों से धान खरीदी करने में संकट खड़ा हो सकता है।
धान खरीदी बंद होने के आसार
परिवहन संघ ने डीएमओ पर अनियमितता बरतने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिला विपणन सिर्फ 5 दिनों में ही परिवहन कार्य की व्यवस्था लड़खड़ा गई है। अगर यही स्तिथि रही तो आने वाले दिनों में धान (CG Dhan Kharidi Update) खरीदी बंद होने के आसार नज़र आ रहे हैं। क्योंकि एक तरफ खरीदी केंद्रों में बफर लिमिट से अधिक धान होने से जाम की स्तिथि बनी हुई है। जिसे देख समिति प्रबंधकों ने तेज गति से धान उठाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में किसानों को बड़ी राहत: सीएम साय ने धान खरीदी महापर्व का किया शुभारंभ, अब केंद्रों पर तत्काल मिलेगी नगद राशि
जल्द ही कैप कव्हर करने की होगी व्यवस्था
दूसरी तरफ संग्रहण केंद्रों में धान संग्रहित करने का कार्य लड़खड़ा गया है। मालीघोरी और जगतरा संग्रहण केंद्रों में अव्यवस्था होने से बीते तीन दिनों से 120 से अधिक धान से भरी ट्रकें बाहर खड़ी हुई है। वहीं इस पूरे मामले में डीएमओ कुछ भी कहने से बच रहे हैं। जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्हें मामले से बचते हुए जल्द ही कैप कव्हर की व्यवस्था करने की बात कही। संग्रहण केंद्रों (CG Dhan Kharidi Update) में पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के चलते जिला विपणन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में हैं। क्योंकि संग्रहण केंद्रों में व्यवस्था की जिम्मेदारी डीएमओ की है।
ये खबर भी पढ़ें: धान खरीदी केंद्र चलो अभियान: कांग्रेस का छत्तीसगढ़ के उपार्जन केंद्रों पर प्रदर्शन, भूपेश-दीपक समेत कई नेता पहुंचे