Advertisment

CG धान खरीदी अपडेट: किसानों को उपार्जन केंद्रों पर नहीं मिल रहा टोकन, उठाव नहीं होने से सेंटर्स पर जगह का अभाव

Chhattisgarh Paddy procurement challenges 2024 Update; छत्‍तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों पर उपज के परिवहन की समस्‍याओं के बाद अब दूसरी समस्‍या सामने आने लगी है

author-image
Sanjeet Kumar
CG Dhan Kharidi

CG Dhan Kharidi

CG Dhan Kharidi: छत्‍तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्रों पर उपज के परिवहन की समस्‍याओं के बाद अब दूसरी समस्‍या सामने आने लगी है। अब किसानों को समर्थन मूल्‍य पर उपज बेचने के लिए टोकन नहीं मिल पा रहा है। इस तरह की समस्‍या जांजगीर चांपा जिले में ज्‍यादा हो रही है।

Advertisment

जांजगीर चांपा जिले में धान खरीदी केन्द्रों (CG Dhan Kharidi) की व्यवस्था बिगड़ना शुरू हो गई हैं। वहीं केंद्रों से धान का उठाव नहीं होने से केंद्र प्रभारी आवक नहीं ले पा रहे हैं। केंद्र पर अब टोकन काटना भी बंद कर दिया है। हालत यह है कि केंद्र में न तो खाली बारदान है और न ही उपज रखने के लिए खाली जगह है। पूरा फड़ धान के स्‍टॉक से भरा है। इसके चलते किसानों को टोकन देना बंद कर दिया है।

किसानों को नहीं मिल रहा टोकन

जांजगीर चांपा जिले के डभरा सकरेली समेत अन्य धान उपार्जन केंद्रों (CG Dhan Kharidi) के किसान परेशान हैं। किसानों ने जानकारी दी कि केंद्र पर किसान धान लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन टोकन ही नहीं दिया जा रहा है। इससे किसान काफी परेशान हैं। क्‍योंकि प्रदेश बारिश के आसार बन रहे हैं, ऐसे में किसान तुरंत उपज बेचना चाह रहे हैं। अब हालत यह है कि बारदाना ही कम मात्रा में हैं। इसी के चलते किसान धान नहीं बेच पा रहे हैं।

किसानों ने की लिमिट बढ़ाने की मांग

किसानों का कहना है कि जब टोकन (CG Dhan Kharidi) लेने के लिए जाते हैं तो उनको टोकन नहीं दिया जाता है। किसानों ने सरकार से लिमिट बढ़ाने की मांग की है। वहीं मांग की गई है कि किसानों की धान खरीदी जाए, उपज को रखने के लिए किसानों के पास घर में पर्याप्‍त जगह नहीं है। वहीं किसान मौसम और बारिश को लेकर चिंता में हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 में बड़े काम आएगा अंडर वॉटर ड्रोन, पानी के 100 मीटर अंदर तक रखेगा नजर

किसानों को नहीं दिया जा रहा टोकन

डभरा खरीदी केन्द्र के कर्मचारियों (CG Dhan Kharidi) ने जानकारी दी कि सेंटर से धान का उठाव नहीं हुआ है। इससे जगह की कमी हो गई है, बारदानों की भी कमी है। इधर किसान बड़ी मात्रा में धान लेकर पहुंच रहे हैं। उठाव के अभाव में किसानों से धान खरीदकर रखने की समस्‍या हो रही है। इसके चलते किसानों को टोकन नहीं दिया जा रहा है। केंद्र की लिमिट 2000 क्विंटल ही है। इतना स्‍टॉक यहां हो चुका है। इसके कारण टोकन कटवाने आने वाले किसानों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SBI Jobs: SBI में 600 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए बड़ा मौका, मिलेगी इतनी सैलेरी

Advertisment
Chhattisgarh Paddy Procurement CG Dhan Kharidi Janjgir-Champa farmers issues
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें