Advertisment

CG Organ Donation Award: छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर अंगदान करने वालों के परिजनों का होगा सम्मान, देखें लिस्ट..

CG Organ Donation Award: स्वतंत्रता दिवस 2025 पर छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के 12 अंगदाताओं के परिजनों को जिला स्तरीय समारोह में सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा।

author-image
Shashank Kumar
CG Organ Donation Award LIST

हाइलाइट्स

  • 7 जिलों के 12 परिजनों का सम्मान

  • अंगदान जागरूकता बढ़ाने की पहल

  • जिला स्तरीय समारोह में विशेष सम्मान

Advertisment

CG Organ Donation Award: छत्तीसगढ़ में इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) के मौके पर मानवता की मिसाल पेश करने वाले अंगदाताओं के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए राज्य के 7 जिलों (रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, कोरबा, कांकेर, राजनांदगांव और दुर्ग) के 12 अंगदाताओं के परिजनों को जिला स्तरीय समारोह में सम्मान पत्र/प्रशस्ति पत्र देने का निर्णय लिया है।

अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल

स्वास्थ्य सचिव के पत्र में कहा गया है कि अंगदान (Organ Donation Awareness) एक अत्यंत मानवीय और जीवनरक्षक कार्य है, जिससे कई लोगों को नया जीवन मिल सकता है। लेकिन छत्तीसगढ़ में अंगदान के प्रति जन-जागरूकता (Public Awareness) अभी भी कम है, इसलिए प्रोत्साहन जरूरी है। इस सम्मान का उद्देश्य समाज में अंगदान की सोच को बढ़ावा देना और लोगों को प्रेरित करना है।

समारोह में मिलेगा विशेष सम्मान

15 अगस्त 2025 को होने वाले जिला स्तरीय समारोह (District Level Ceremony) में जिला प्रशासन की ओर से परिजनों को आमंत्रित कर गरिमामय तरीके से सम्मानित किया जाएगा। यह पहल न केवल अंगदाताओं के अमूल्य योगदान का आदर होगी, बल्कि अन्य नागरिकों को भी अंगदान के लिए प्रोत्साहित करेगी, जिससे राज्य में Organ Donation Movement को नई दिशा मिल सकेगी।

Advertisment

इन लोगों का होगा सम्मान

[caption id="attachment_876662" align="alignnone" width="1280"]CG Organ Donation Award LIST CG Organ Donation Award LIST[/caption]

ये भी पढ़ें:  Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए 15 अगस्त से फिर भरें फॉर्म, वंचित महिलाओं के लिए सुनहरा मौका

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh BJP New Executive: भाजपा छत्तीसगढ़ नई कार्यकारिणी घोषित, किरण देव सिंह ने कई नए चेहरों को दिया मौका

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

organ donation awareness Chhattisgarh Organ Donation Honor Independence Day 2025 Chhattisgarh Organ Donor Family Honor District Level Ceremony Organ Donation Movement CG Organ Donation Award
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें